ETV Bharat / state

इमामगंज में युवक का शव कुएं से मिला, हत्या की आशंका - बिहार क्राइम की खबर

इमामगंज में युवक का शव कुएं से मिला है. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है. वहीं पुलिस ने कहा कि कुएं में गिरने से मौत हुई है.

सिनाख्त को पहुंची पुलिस
सिनाख्त को पहुंची पुलिस
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 10:14 PM IST

गया (इमामगंज): थाना क्षेत्र के मातचक गांव से एक युवक का शव कुएं से मिला है. एक दिन पूर्व रविवार को तिलकुट की फेरी करने वह युवक अपने घर से निकला था. वह साइकिल से फेरी करता था. उसका शव सोमवार को छकबंधा पंचायत अंतर्गत मातचक गांव के कुएं में मिला. शव के पास में ही उसकी साइकिल और साइकिल पर रखे हुए टोकरी, केला का काधीं एवं कुछ पैसे पुलिस ने बरामद किए हैं.

देर रात तक नहीं पहुंचा था घर

मृतक की पहचान भवंडी पंचायत के गेवालगंज गांव निवासी 35 वर्षीय भरत साव पिता किशोरी साव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक भरत साव रविवार की सुबह अपने घर से तिलकुट की फेरी करने अपने साइकिल से निकला था. वह देर रात तक अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. दोस्तों से लेकर परिचितों तक से पूछा लेकिन कोई उसके बारे में नहीं बता सका. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.

रात भर परिजनों ने की थी खोजबीन

रात भर परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. सोमवार सुबह ग्रामीणों ने कुएं में शव देखा. शव की सूचना फैलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. किसी ने फोन किया तो पुलिस भी वहां पहुंच गई. काफी देर बाद पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला. वहीं परिजनों ने कहा कि अज्ञात लोगों ने हत्या की है. मौके से पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल भेज दिया. इमामगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मातचक गांव से एक युवक का शव कुएं से मिला है. युवक की मौत कुएं में गिरने से हुई है.

गया (इमामगंज): थाना क्षेत्र के मातचक गांव से एक युवक का शव कुएं से मिला है. एक दिन पूर्व रविवार को तिलकुट की फेरी करने वह युवक अपने घर से निकला था. वह साइकिल से फेरी करता था. उसका शव सोमवार को छकबंधा पंचायत अंतर्गत मातचक गांव के कुएं में मिला. शव के पास में ही उसकी साइकिल और साइकिल पर रखे हुए टोकरी, केला का काधीं एवं कुछ पैसे पुलिस ने बरामद किए हैं.

देर रात तक नहीं पहुंचा था घर

मृतक की पहचान भवंडी पंचायत के गेवालगंज गांव निवासी 35 वर्षीय भरत साव पिता किशोरी साव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक भरत साव रविवार की सुबह अपने घर से तिलकुट की फेरी करने अपने साइकिल से निकला था. वह देर रात तक अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. दोस्तों से लेकर परिचितों तक से पूछा लेकिन कोई उसके बारे में नहीं बता सका. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.

रात भर परिजनों ने की थी खोजबीन

रात भर परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. सोमवार सुबह ग्रामीणों ने कुएं में शव देखा. शव की सूचना फैलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. किसी ने फोन किया तो पुलिस भी वहां पहुंच गई. काफी देर बाद पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला. वहीं परिजनों ने कहा कि अज्ञात लोगों ने हत्या की है. मौके से पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल भेज दिया. इमामगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मातचक गांव से एक युवक का शव कुएं से मिला है. युवक की मौत कुएं में गिरने से हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.