गया: जिले में एनएच-83 पर लंबे समय से चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य में देरी को लेकर पटना हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सूबे के प्रशासनिक खेमे में हड़कंप मच गया है. विभागीय अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को हाईकोर्ट की ओर से लगाये कड़ी फटकार लगायी गई.
इसके बाद शनिवार को पथ निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर उत्तम कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने पटना-गया-डोभी एनएच-83 के फोरलेन कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ डीएम अभिषेक सिंह और जहानाबाद डीएम सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.
एनएच-83 का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी
बता दें कि पिछले दिनों पटना-गया डोभी एनएच-83 पर चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर माननीय उच्च न्यायालय संबंधित विभाग के अधिकारियों जमकर फटकार लगायी गई थी. हाईकोर्ट ने पटना जहानाबाद और गया डीएम से फोरलेन कार्य में प्रगति और एनएच के वस्तु स्थिति के जानकारी की मांग की थी. हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में शनिवार को गया-जहानाबाद सीमा पर पाली गांव के पास अधिकारियों की भीड़ इकट्ठा हुई. जहां अधिकारियों ने डोभी गया से जहानाबाद तक सड़क मार्ग में हुये मरम्मती, भरे गये गड्ढ़े और पिचिकरण का जायजा लिया.
इनकी रही मौजूदगी
सड़क निर्माण कार्य में जायजा लेने पहुंचे अधिकारियों की टीम में पथ निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर उत्तम कुमार के आलावा गया डीएम अभिषेक सिंह, जहानाबाद डीएम नवीन कुमार, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार के साथ एनएचआई के प्रोजेक्ट निदेशक मौजूद रहे. गया डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश के आलोक में पटना-गया डोभी एनएच पर फोरलेन बनाये जाने की दिशा में प्रगति पर कार्य किया जायेगा. वहीं, चीफ इंजीनियर उक्त मामले की जांच रिपोर्ट माननीय उच्च न्यायालय को सौंपेंगे.