ETV Bharat / state

Samadhan Yatra in Gaya: नीतीश ने ली सुमो पर चुटकी..बोले- 'मेरे खिलाफ नहीं बोलेगा तो उसको क्या फायदा होगा' - ईटीवी भारत न्यूज

गया में समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बातचीत के क्रम में सुशील मोदी को बेचारा कह कर संबोधित (Nitish Kumar comment on Sushil Modi in Gaya) किया. उन्होंने कहा कि वो बेचारा नहीं बोलेगा मेरे खिलाफ रोज तो उसको क्या फायदा होगा. किसको क्या पता है सब जानते हैं, इसलिए इस बात को छोड़ दीजिए. पढ़ें पूरी खबर..

गया में नीतीश कुमार की सुशील मोदी पर टिप्पणी
गया में नीतीश कुमार की सुशील मोदी पर टिप्पणी
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 4:36 PM IST

गया में नीतीश कुमार ने ली सुशील मोदी पर चुटकी

गया: बिहार के गया में समाधान यात्रा (Samadhan Yatra in Gaya) पर निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के बांकेबाजार प्रखंड के बेला गांव का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कुछ सवालों के जवाब में विपक्ष के भाजपा नेता सुशील मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो बेचारा मेरे खिलाफ रोज नहीं बोलेगा तो उसको क्या फायदा होगा. ये सब बात छोड़िये किसको क्या पता है, कौन क्या जानता है, यह सबको पता है.

ये भी पढ़ेंः Nitish Samadhan Yatra : गया दौरे पर नीतीश कुमार, इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे CM

लेमनग्रास की खेती को बढ़ावा देने पर दिया बलः सुशील मोदी पर तंज के अलावा भी उन्होंने अपनी समाधान यात्रा के बारे में बातें की. उन्होंने कहा कि लेमनग्रास की खेती कर लोग खुशहाल हो रहे हैं. जिस भूमि पर कहीं कुछ पैदा नहीं होता था, आज वहां लोग खेती कर रहे हैं और उनकी आमदनी भी हो रही है. इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. हमने स्वयं एक अणें मार्ग में थोड़ी लेमनग्रास की खेती करवाई थी. यह बहुत ही फायदेमंद है. हर हिसाब से इसका फायदा लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि अब जरूरत है इसे बढ़ावा देने की. इसकी मार्केटिंग कैसे हो ? आमदनी और ज्यादा कैसे हो?


लाभांवित छात्राओं से सीएम ने की बातचीतः गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत जिले के बांकेबाजार प्रखंड के बेला गांव पहुंचे. जहां उन्होंने लेमनग्रास की खेती का जायजा लिया. साथ ही उसके कई उत्पादों को देखा और जानकारी ली. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना से लाभान्वित छात्राओं से भी संवाद किया और उनसे बात की. उन्होंने छात्राओं को मिलने वाली योजनाओं के बारे में उनसे जानकारी ली. इसके अलावा पक्की गली-नली स्थिति से रूबरू हुए. इस दौरान जीविका दीदियों ने भी उनका स्वागत किया.

"वो बेचारा मेरे खिलाफ रोज नहीं बोलेगा तो उसको क्या फायदा होगा. ये सब बात छोड़िये किसको क्या पता है, कौन क्या जानता है, यह सबको पता है. यहां देखिये लेमनग्रास की खेती से कितना फायदा हो रहा है. हमलोगों ने लेमनग्रास से बनी चाय भी. इसका सबको आनंद लेना चाहिए"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार.


गया में नीतीश कुमार ने ली सुशील मोदी पर चुटकी

गया: बिहार के गया में समाधान यात्रा (Samadhan Yatra in Gaya) पर निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के बांकेबाजार प्रखंड के बेला गांव का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कुछ सवालों के जवाब में विपक्ष के भाजपा नेता सुशील मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो बेचारा मेरे खिलाफ रोज नहीं बोलेगा तो उसको क्या फायदा होगा. ये सब बात छोड़िये किसको क्या पता है, कौन क्या जानता है, यह सबको पता है.

ये भी पढ़ेंः Nitish Samadhan Yatra : गया दौरे पर नीतीश कुमार, इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे CM

लेमनग्रास की खेती को बढ़ावा देने पर दिया बलः सुशील मोदी पर तंज के अलावा भी उन्होंने अपनी समाधान यात्रा के बारे में बातें की. उन्होंने कहा कि लेमनग्रास की खेती कर लोग खुशहाल हो रहे हैं. जिस भूमि पर कहीं कुछ पैदा नहीं होता था, आज वहां लोग खेती कर रहे हैं और उनकी आमदनी भी हो रही है. इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. हमने स्वयं एक अणें मार्ग में थोड़ी लेमनग्रास की खेती करवाई थी. यह बहुत ही फायदेमंद है. हर हिसाब से इसका फायदा लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि अब जरूरत है इसे बढ़ावा देने की. इसकी मार्केटिंग कैसे हो ? आमदनी और ज्यादा कैसे हो?


लाभांवित छात्राओं से सीएम ने की बातचीतः गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत जिले के बांकेबाजार प्रखंड के बेला गांव पहुंचे. जहां उन्होंने लेमनग्रास की खेती का जायजा लिया. साथ ही उसके कई उत्पादों को देखा और जानकारी ली. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना से लाभान्वित छात्राओं से भी संवाद किया और उनसे बात की. उन्होंने छात्राओं को मिलने वाली योजनाओं के बारे में उनसे जानकारी ली. इसके अलावा पक्की गली-नली स्थिति से रूबरू हुए. इस दौरान जीविका दीदियों ने भी उनका स्वागत किया.

"वो बेचारा मेरे खिलाफ रोज नहीं बोलेगा तो उसको क्या फायदा होगा. ये सब बात छोड़िये किसको क्या पता है, कौन क्या जानता है, यह सबको पता है. यहां देखिये लेमनग्रास की खेती से कितना फायदा हो रहा है. हमलोगों ने लेमनग्रास से बनी चाय भी. इसका सबको आनंद लेना चाहिए"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.