ETV Bharat / state

गया में NIA की छापेमारी, नक्सली विजय आर्य के घर हुई कार्रवाई - Naxalite leader Vijay Arya

गया में एनआईए की टीम ने जेल में बंद नक्सली नेता विजय आर्य के घर छापेमारी की. करीब पांच घंटे तक कार्रवाई की गई. नक्सली नेता के परिजन का कहना है कि उनलोगों का नक्सली संगठन से कोई जुड़ाव नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

गया में NIA की छापेमारी
गया में NIA की छापेमारी
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 1:35 PM IST

गया: बिहार के गया में भाकपा माओवादी के फाउंडर सदस्य और शीर्ष नक्सली नेता विजय आर्य के घर में एनआईए (NIA raids Naxalite leader house in Gaya) ने छापेमारी की. वहां से टीम को कुछ कागज और मोबाइल बरामद हुआ है. गया में नक्सली नेता के घर शुक्रवार की सुबह ही एनआईए की टीम पहुंच गई थी. यहां करीब पांच घंटे तक एनआईए की टीम ने छापेमारी की. इसके बाद एनआईए की टीम यहां से काफी कुछ सामग्री बरामद कर ले गई है.

ये भी पढ़ेंः नक्‍सली नक्सली विजय आर्य के ठिकानों पर NIA की रेड: पटना, गया, औरंगाबाद और रोहतास में छापेमारी

सुबह पांच बजे ही पहुंच गई थी टीमः सुबह के पांच बजे के आसपास एनआईए की टीम गया जिले के कोंच थाना अंतर्गत करमा गांव में पहुंची थी. करमा गांव में पहुंचने के बाद एनआईए सीधे विजय आर्य के घर में दाखिल हुई और पूरे घर को खंगाल डाला.विजय आर्य की पत्नी किरण देवी ने बताया कि सुबह एनआईए व पुलिस की टीम घर पर आई और छापेमारी करने लगी. इस दौरान घर के सारे सामानों को तितर-बितर कर दिया. उन्होंने बताया कि कुछ कागज और दो मोबाइल के अलावा अन्य सामान लेकर टीम चली गई है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनकी बेटी सुधा कुमारी के मनोहरपुर थाना अंतर्गत स्थित आवास पर भी छापेमारी हो रही है.

दो बेटियों के ससुराल में भी छापेमारीः विजय आर्य के परिजनों ने बताया कि विजय आर्य की बेटी के ससुराल में गया के ही मनोहरपुर में छापेमारी हो रही है. दूसरी बेटी गोह थाना अंतर्गत रहती है. वहां भी छापेमारी की जा रही है. हालांकि परिवार वालों का कहना है कि अब हम लोगों का कोई जुड़ाव संगठन से नहीं है फिर भी विजय आर्य के नाम पर इस तरह की कार्रवाई हो रही है. इस तरह रिश्तेदारों के घर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है.


''सुबह एनआईए व पुलिस की टीम घर पर आई और छापेमारी करने लगी. इस दौरान घर के सारे सामानों को तितर-बितर कर दिया. इसके अलावा उनकी बेटी सुधा कुमारी के मनोहरपुर थाना अंतर्गत स्थित आवास पर भी छापेमारी हो रही है ''- किरण देवी, विजय आर्य की पत्नी

बेउर जेल में बंद है विजय आर्यः नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सली संगठन के शीर्ष लीडर हैं और फिलहाल में पटना के बेउर जेल में बंद हैं. विजय चार दशक से संगठन से जुड़े हुए हैं. विजय आर्य का पैतृक गांव कोंंच थाना अंतर्गत करमा गांव में है जो कि गुरारू प्रखंड के अंतर्गत आता है. यहां सुरक्षाबलों का भी आना जाना लगा रहता है. हाल के दिनों में नक्सली संगठन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का बीड़ा एनआईए ने उठाया है.

''पिता के कारण ही पुलिस छापेमारी करते रहती है. मेरे ससुराल में भी पुलिस गई है. पुलिस कहती है कि पिता ने जो संपत्ति बनाई है वो बेटी को भी दिया है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है. हम चाहते हैं कि हमलोगों को परेशान नहीं किया जाए'' -सुधा कुमारी, विजय आर्य की बेटी

''मैं सड़क बनाने वाली कंपनी में काम करता था. मुझे एनआई के दबाव पर वहां से हटा दिया गया. मैं इस बात को लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी गया था. उस समय डीजीपी साहब से भी बात हुई थी. फिर भी ये लोग बिना कोर्ट के वारंट के घर आ गए. मेरा मोबाइल भी साथ लेकर चले गए. हमलोगों को बेवजह बार-बार परेशान किया जाता है'' -सुबोध कुमार,विजय आर्य का पुत्र

ये भी पढ़ेंः कुख्यात नक्सली विजय आर्या को पटना की स्पेशल टीम ने पकड़ा, विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं 14 केस

गया: बिहार के गया में भाकपा माओवादी के फाउंडर सदस्य और शीर्ष नक्सली नेता विजय आर्य के घर में एनआईए (NIA raids Naxalite leader house in Gaya) ने छापेमारी की. वहां से टीम को कुछ कागज और मोबाइल बरामद हुआ है. गया में नक्सली नेता के घर शुक्रवार की सुबह ही एनआईए की टीम पहुंच गई थी. यहां करीब पांच घंटे तक एनआईए की टीम ने छापेमारी की. इसके बाद एनआईए की टीम यहां से काफी कुछ सामग्री बरामद कर ले गई है.

ये भी पढ़ेंः नक्‍सली नक्सली विजय आर्य के ठिकानों पर NIA की रेड: पटना, गया, औरंगाबाद और रोहतास में छापेमारी

सुबह पांच बजे ही पहुंच गई थी टीमः सुबह के पांच बजे के आसपास एनआईए की टीम गया जिले के कोंच थाना अंतर्गत करमा गांव में पहुंची थी. करमा गांव में पहुंचने के बाद एनआईए सीधे विजय आर्य के घर में दाखिल हुई और पूरे घर को खंगाल डाला.विजय आर्य की पत्नी किरण देवी ने बताया कि सुबह एनआईए व पुलिस की टीम घर पर आई और छापेमारी करने लगी. इस दौरान घर के सारे सामानों को तितर-बितर कर दिया. उन्होंने बताया कि कुछ कागज और दो मोबाइल के अलावा अन्य सामान लेकर टीम चली गई है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनकी बेटी सुधा कुमारी के मनोहरपुर थाना अंतर्गत स्थित आवास पर भी छापेमारी हो रही है.

दो बेटियों के ससुराल में भी छापेमारीः विजय आर्य के परिजनों ने बताया कि विजय आर्य की बेटी के ससुराल में गया के ही मनोहरपुर में छापेमारी हो रही है. दूसरी बेटी गोह थाना अंतर्गत रहती है. वहां भी छापेमारी की जा रही है. हालांकि परिवार वालों का कहना है कि अब हम लोगों का कोई जुड़ाव संगठन से नहीं है फिर भी विजय आर्य के नाम पर इस तरह की कार्रवाई हो रही है. इस तरह रिश्तेदारों के घर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है.


''सुबह एनआईए व पुलिस की टीम घर पर आई और छापेमारी करने लगी. इस दौरान घर के सारे सामानों को तितर-बितर कर दिया. इसके अलावा उनकी बेटी सुधा कुमारी के मनोहरपुर थाना अंतर्गत स्थित आवास पर भी छापेमारी हो रही है ''- किरण देवी, विजय आर्य की पत्नी

बेउर जेल में बंद है विजय आर्यः नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सली संगठन के शीर्ष लीडर हैं और फिलहाल में पटना के बेउर जेल में बंद हैं. विजय चार दशक से संगठन से जुड़े हुए हैं. विजय आर्य का पैतृक गांव कोंंच थाना अंतर्गत करमा गांव में है जो कि गुरारू प्रखंड के अंतर्गत आता है. यहां सुरक्षाबलों का भी आना जाना लगा रहता है. हाल के दिनों में नक्सली संगठन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का बीड़ा एनआईए ने उठाया है.

''पिता के कारण ही पुलिस छापेमारी करते रहती है. मेरे ससुराल में भी पुलिस गई है. पुलिस कहती है कि पिता ने जो संपत्ति बनाई है वो बेटी को भी दिया है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है. हम चाहते हैं कि हमलोगों को परेशान नहीं किया जाए'' -सुधा कुमारी, विजय आर्य की बेटी

''मैं सड़क बनाने वाली कंपनी में काम करता था. मुझे एनआई के दबाव पर वहां से हटा दिया गया. मैं इस बात को लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी गया था. उस समय डीजीपी साहब से भी बात हुई थी. फिर भी ये लोग बिना कोर्ट के वारंट के घर आ गए. मेरा मोबाइल भी साथ लेकर चले गए. हमलोगों को बेवजह बार-बार परेशान किया जाता है'' -सुबोध कुमार,विजय आर्य का पुत्र

ये भी पढ़ेंः कुख्यात नक्सली विजय आर्या को पटना की स्पेशल टीम ने पकड़ा, विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं 14 केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.