गया: जिले में स्कूल के संचालक आवारा कुत्तों को भोजन करवाने में लगे हैं. बोधगया महाबोधि मंदिर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों की काफी भीड़ लगी रहती है. देश मे कई दिनों से लॉक डाउन होने के कारण लोगों को आना जाना ना के बराबर है. वहीं आस-पास के होटल, रेस्टोरेंट बंद रहने से आवारा कुत्तों को भोजन नहीं मिल रहा है.
वहीं अब इन कुत्तों को खाना खिलाने के लिए समाज सेवी संस्था बोधी ट्री ने कदम बढ़ाया है. यह संस्था जिला प्रशासन से अनुमति लेने के बाद आवारा कुत्तों के बीच जा कर उन्हें पका हुआ भोजन, बिस्किट और अन्य वस्तु खिला रही है.
सभी लोगों करें सहयोग
बोधी ट्री के डायरेक्टर धीरेंद्र शर्मा ने बताया कि बोधी ट्री के संचालक और सचिव आवारा कुत्ता को खाना खिलाने में सहयोग करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इसमें सहयोग करना चाहिए. ताकि कोई भी पशु भूखा न रहे.
सभी लोगों को अपने घर के बाहर भोजन-पानी और घर के छत पर भोजन-पानी की व्यवस्था करनी चाहिए. ताकि पशु-पक्षी भी अपनी भूख मिटा सकें. उन्होंने कहा कि जिस तरह मनुष्य को भोजन की आवश्यकता है. ठीक उसी प्रकार पशु-पक्षियों को भी जल और भोजन की अति आवश्यक है. जिसके लिए हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए.
आवारा पशुओं को नहीं मिल रहा खाना
धीरेंद्र शर्मा ने कहा कि लॉक डाउन में सभी लोगों के लिए किसी न किसी तरह भोजन की व्यवस्था की गई है. लेकिन हमारी संस्था पशु-पक्षियों के भोजन की व्यवस्था में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि हॉटेल में लोगों को आना-जाना बंद होने के कारण आवारा पशुओं को भोजन नहीं मिल रहा है. लेकिन हमारी संस्था ने आवारा पशुओं के लिए भोजन की व्यवस्था की है. सभी लोगों को इसके लिए आगे आने की जरूरत है.