गया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए पूरे देशवासियों ने दीप जलाकर कोरोना के खिलाफ एकता का परिचय दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के समर्थन को देखकर एनडीए नेता काफी खुश दिखे. बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि इस संकट में पूरे देशवासी पीएम मोदी के साथ हैं. देशवासियों को बहुत-बहुत धन्यवाद.
पूरे देश में जलाया गया दीप
बीती रात 9 बजे 9 मिनट के लिए पूरे देश में मिनी दीपावली का नजारा दिखा. सतयुग में भगवान राम के अयोध्या आगमन पर दिए जलाए गए थे. भगवान राम अहंकार रूपी राक्षस रावण का वध कर अयोध्या लौटे थे. वहीं, इस कलयुग में लोगों ने कोरोना जैसे महामारी के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए पीएम मोदी के अपील पर पूरे देश में दीप जलाया.
'देश से भाग जाएगा कोरोना'
बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जो विश्वास देशवासियों ने रखा है, उसके प्रति मैं सभी देशवासियों को धन्यवाद करता हूं. वहीं, जेडीयू नेता कुमार गौरव ने कहा कि मोदी की अपील का इस तरह का अपार समर्थन और लोगों का एकजुटता देख यकीन हो गया की देश से कोरोना भाग जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों ने आज 9 मिनट एकता का बड़ा लकीर खींचा हैं.