गया: युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह विधानसभा चुनाव में बेलागंज से एनडीए प्रत्याशी रहे अभय कुमार सिन्हा ने पार्टी कार्यालय में बैठक की. उन्होंने बिहार की महान जनता को एनडीए पर विश्वास करते हुए पुनः पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का मौका देने के लिये बधाई दी.
विकास का दावा
अभय कुशवाहा ने कहा कि तरह-तरह के प्रलोभन और भटकाव के बाद भी एनडीए को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का मौका दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने वाली सरकार बिहार को पुनः न्याय के साथ विकास का दावा करती है.
जनता की करेंगे सेवा
विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जाने के बाद बुधवार को बेलागंज स्थित पार्टी कार्यालय में अभय कुशवाहा ने कहा कि बेलागंज मेरी जन्मभूमि है. यहां की जनता के हर सुख-दुख में साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम बेलागंज में सिर्फ चुनाव जीतने नहीं आये थे. मेरा लक्ष्य जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास करना है. जिसपर मैं आज भी कायम हूं.
छठ पूजा की बधाई
अभय कुशवाहा ने कहा कि हमने चुनाव से पूर्व जो भी वादे किये हैं, उसे सरकार बनने पर पूर्ण करने का हर संभव प्रयास करूंगा. उन्होंने नवनिर्वाचित बेलागंज के विधायक को उनकी जीत पर बधाई दी. वहीं बेलागंज की जनता को दीपावली और छठ पूजा की बधाई दी.