गया: कई कांडों के वांछित नक्सली सूरज देव यादव को एसटीएफ एवं जिला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार (Naxalite Suraj Dev Yadav arrested in Gaya) कर लिया गया है. पुलिस को गिरफ्तार नक्सली की तलाश कई कांडों में थी. डोभी थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगी कंपनी के वाहनों को जला देने के साथ ही कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का आरोप है. इसके अलावा निर्माण कंपनी से रंगदारी की भी मांग करने के मामले दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है.
इसे भी पढ़ेंः Gaya News : गया में नकली नोट के तस्कर सक्रिय, 500 के 73 नकली नोटों के साथ एक गिरफ्तार
एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तारः इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि कई दिनों से वांछित नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में नक्सली सूरज देव यादव को जिला पुलिस एवं एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है. सूरज यादव गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के अकोठरा गांव का रहने वाला है. इसके ऊपर डोभी थाना में कांड संख्या 112/15 दर्ज किया गया था. इसने डोभी थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगी कंपनी के कई वाहनों को जला दिया था.
कई कांडों में थी तलाशः साथ ही कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की थी. इसके अलावा निर्माण कंपनी से रंगदारी की भी मांग की थी. जिसके बाद से लगातार पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर इसकी गिरफ्तारी डोभी थाना एवं एसटीएफ (STF arrested Naxalite) के सहयोग से की गई है. इसके ऊपर शेरघाटी एवं परैया थाना में भी कई कांड दर्ज हैं. इसकी तलाश कई नक्सली कांडों में थी. पूछताछ के बाद सूरज देव यादव को जेल भेज दिया जाएगा.
"वांछित नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नक्सली सूरज देव यादव को जिला पुलिस एवं एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है. सूरज यादव पर डोभी थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगी कंपनी के कई वाहनों को जलाने और रंगदारी मांगने का आरोप है"- आशीष भारती, एसएसपी, गया