गया : जिले के कोंच थानाक्षेत्र के सिंदुआरी गांव में हुई गोलीकांड के बाद इस घटना की चारो ओर निंदा हो रही है. घटना के बाद से ही सिंदुआरी गांव में विभिन्न पार्टी के नेता पहुंच रहे है. घटना की घोर निंदा करते हुए उचित मुआवजा और दोषियों को सजा देने की मांग कर रहे है. इसी कड़ी में नवादा सांसद चंदन सिंह ने सिंदुआरी गांव में पहुंचकर गोलीकांड को नरसंहार का दर्जा दिया.
'समाज को एकजुट रहने की अपील'
दरअसल, नवादा लोकसभा से सांसद चंदन सिंह सिंदुआरी ग्राम पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल गहरी शोक संवेदना प्रकट की, उसके साथ ही मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज बहुत अरसे बाद क्षेत्र में नरसंहार जैसी घटना घटी है. सरकार पर पूर्ण विश्वास है कि घटना को संज्ञान में लेते हुए अतिशीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी होगी और वारदात में उपयोग की गई हथियार भी बरामद की जा सकेगी. चंदन सिंह ने घटना के बाद सरकार से अतिशीघ्र मामले में न्याय संगत कार्रवाई करने की मांग की और पुनः 15 वर्ष पूर्व नहीं धकेलने की अपील की है. वहीं, सांसद ने लोगों से शांति बरतते हुए समाज को एकजुट रहने की अपील की. सांसद द्वारा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग सरकार से की है.
'अनशन पर बैठने का किया अपील'
इस घटना के बाद जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार भी सिंदुआरी ग्राम पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मिले. घटना की जानकारी लेने के बाद उन्होंने कड़ी निंदा की और मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपये और घायलों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. इसके अलावा पीड़ितों को उचित न्याय मिलने की मांग को लेकर शनिवार से गांव में ग्रामीण और स्थानीय लोगों द्वारा अनशन पर बैठने का अपील किया, जिसका पुरजोर समर्थन मिला.
पुलिस अधिकारी लगाता कर रहे कैम्प
बता दें कि बीते बुधवार को सिंदुआरी गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष के दो लोगों की मौत और दो लोग घायल हो गये थे, जिसके बाद से सिंदुआरी गांव को पुलिस ने छावनी में बदल दिया है और पुलिस अधिकारी लगाता वहां कैम्प कर रहे है. घटना में संलिप्त तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि मृतक के परिजन द्वारा दर्ज कराये गये प्राथमिकी में छः नामजद अभियुक्त है. वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई. हथियार अभी तक पुलिस नहीं बरामद कर सकी है.