ETV Bharat / state

गया: परैया में 60 वर्षीय व्यक्ति की गला रेतकर हत्या

गया में एक 60 वर्षीय वृद्ध की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है. जहां मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

gaya
60 वर्षीय वृद्ध की गला रेत कर हत्या
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 2:34 PM IST

गया: जिले के परैया थाना क्षेत्र के पंडित बिगहा में 60 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई. परिजनों ने सुबह घर में शव देखा. शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

हत्या के बाद जीभ काटे जाने की आशंका
परैया थाना क्षेत्र के सोलरा पंचायत के पंडित बिगहा ग्राम के रहने वाले सहदेव मांझी बीती रात खाना खाकर सोए थे. सुबह गांव के ही एक व्यक्ति सहदेव को बुलाने आये तो परिजनों ने सहदेव का शव खून से लथपथ उसके कमरे में पाया. मृतक के मुंह से खून बह रहा था और दाहिने गाल में छेद था. जिससे जीभ काटे जाने की आशंका जताई जा रही है. मृतक गांव में ही ओझा गुनी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था.

अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
परैया थानाध्यक्ष फहीम खान ने बताया कि मृतक के परिजन राकेश मांझी के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सोलरा पंचायत की मुखिया धनमंती देवी के पति कृष्ण कुमार द्वारा मृतक के परिजनों को 'कबीर अंत्योष्टि योजना" के तहत तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई.

गया: जिले के परैया थाना क्षेत्र के पंडित बिगहा में 60 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई. परिजनों ने सुबह घर में शव देखा. शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

हत्या के बाद जीभ काटे जाने की आशंका
परैया थाना क्षेत्र के सोलरा पंचायत के पंडित बिगहा ग्राम के रहने वाले सहदेव मांझी बीती रात खाना खाकर सोए थे. सुबह गांव के ही एक व्यक्ति सहदेव को बुलाने आये तो परिजनों ने सहदेव का शव खून से लथपथ उसके कमरे में पाया. मृतक के मुंह से खून बह रहा था और दाहिने गाल में छेद था. जिससे जीभ काटे जाने की आशंका जताई जा रही है. मृतक गांव में ही ओझा गुनी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था.

अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
परैया थानाध्यक्ष फहीम खान ने बताया कि मृतक के परिजन राकेश मांझी के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सोलरा पंचायत की मुखिया धनमंती देवी के पति कृष्ण कुमार द्वारा मृतक के परिजनों को 'कबीर अंत्योष्टि योजना" के तहत तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.