ETV Bharat / state

Draupadi Murmu Bihar Visit: राष्ट्रपति के आगमन को लेकर गया में मल्टी लेयर सिक्योरिटी, हर किसी की होगी जांच

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. कल गया में उनका कार्यक्रम है. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 19, 2023, 10:59 PM IST

गया : देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन बिहार के गया में शुक्रवार को होने जा रहा है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मल्टी लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था होगी. वहीं हर किसी की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें - Draupadi Murmu Bihar Visit: ' छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर..' दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने टॉपर्स को किया सम्मानित

गया में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर मल्टीलेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था होगी. जहां-जहां राष्ट्रपति का आगमन होगा, वहां की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाया जाएगा. इसके लिए राष्ट्रपति के आगमन और प्रस्थान वाले स्थान पर चप्पे -चप्पे पर फोर्स की तैनाती की गई है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा बलों के अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं.

तकरीबन हर किसी की होगी जांच : वहीं, बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए तकरीबन हर किसी की जांच की जाएगी. इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन गया में होना है, जहां-जहां उनका आगमन होना है, वहां सुरक्षा को लेकर लगातार अफसर कार्य कर रहे हैं.

''जिन रूटों से राष्ट्रपति गुजरेगी उन रूटों पर बैरिकेटिंग कराई गई है. आम लोगों से अपील होगी कि वह राष्ट्रपति के आगमन वाले रूट को छोड़कर ज्यादा से ज्यादा वैकल्पिक रूट का उपयोग करें. राष्ट्रपति बोधगया भी जाएगी, वहां की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर लिया गया है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

क्या है गया में कार्यक्रम : बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. कल उनके दौरे का आखिरी दिन है. कल राष्ट्रपति साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी पंचानपुर टेकारी में आयोजित दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत करेंगी. वहीं, उनके आगमन गया एयरपोर्ट से बोधगया एवं टेकारी तक सड़क किनारे बैरिकेडिंग करा दिया गया है.

गया : देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन बिहार के गया में शुक्रवार को होने जा रहा है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मल्टी लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था होगी. वहीं हर किसी की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें - Draupadi Murmu Bihar Visit: ' छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर..' दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने टॉपर्स को किया सम्मानित

गया में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर मल्टीलेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था होगी. जहां-जहां राष्ट्रपति का आगमन होगा, वहां की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाया जाएगा. इसके लिए राष्ट्रपति के आगमन और प्रस्थान वाले स्थान पर चप्पे -चप्पे पर फोर्स की तैनाती की गई है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा बलों के अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं.

तकरीबन हर किसी की होगी जांच : वहीं, बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए तकरीबन हर किसी की जांच की जाएगी. इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन गया में होना है, जहां-जहां उनका आगमन होना है, वहां सुरक्षा को लेकर लगातार अफसर कार्य कर रहे हैं.

''जिन रूटों से राष्ट्रपति गुजरेगी उन रूटों पर बैरिकेटिंग कराई गई है. आम लोगों से अपील होगी कि वह राष्ट्रपति के आगमन वाले रूट को छोड़कर ज्यादा से ज्यादा वैकल्पिक रूट का उपयोग करें. राष्ट्रपति बोधगया भी जाएगी, वहां की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर लिया गया है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

क्या है गया में कार्यक्रम : बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. कल उनके दौरे का आखिरी दिन है. कल राष्ट्रपति साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी पंचानपुर टेकारी में आयोजित दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत करेंगी. वहीं, उनके आगमन गया एयरपोर्ट से बोधगया एवं टेकारी तक सड़क किनारे बैरिकेडिंग करा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.