गया: जिले में आज लॉकडाउन के बीच पुतला दहन किया गया. बाराचट्टी प्रखंड कार्यालय में प्रोग्राम पदाधिकारी जफर कैफी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 13 पंचायतों के मुखिया ने पुतला दहन किया. दरअसल, प्रोग्राम पदाधिकारी का पुतला दहन उसके द्वारा वायरल किए गए ऑडियो व आवेदन के विरोध में किया गया.
सोशल मीडिया पर वायरल
प्रोग्राम पदाधिकारी ने वायरल किए गए खुद के आवेदन में लिख कर भेजा था कि मुखिया संघ का प्रदर्शन मनरेगा कार्यालय में पिकनिक स्पॉट का कार्य हो रहा है. मुखिया संघ के अध्यक्ष नंद किशोर सिंह यादव व बुमेर के मुखिया जानकी प्रसाद यादव को आपराधिक तत्व कहते हुए एक आवेदन को सोशल मीडिया पर वायरल किया था.
पीओ पर कार्रवाई की मांग
मुखिया संघ के सदस्यों ने कहा कि इस हरकत से हम सभी मुखिया के मान-सम्मान पर आघात हुआ है. इस तरह के आपत्तिजनक आवेदन को वायरल किए जाने के बावजूद ग्रुप एडमिन ने भी किसी तरह की टीका टिप्पणी नहीं की. मुखिया जानकी यादव कहते हैं कि हम लोग कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं.
आंदोलन जारी रखने की चेतावनी
इन लोगों ने कहा कि बीते बुधवार को जिला विकास आयुक्त किशोरी चौधरी के समझाने पर प्रदर्शन समाप्त कर रहे थे. इसी बीच पीओ की यह हरकत सामने आ गई, जिससे सभी मुखिया आक्रोशित हो गए हैं. अब हम आंदोलन को जारी रखेंगे.