ETV Bharat / state

सांसद विवेक ठाकुर ने सिंदुआरी गांव में पीड़ित परिजनों से की मुलाकात - सिंदूरी गांव में पीड़ित परिवार

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही घटना के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की भी मांग की.

vivek thakur
vivek thakur
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 10:13 AM IST

गयाः राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने सिंदुआरी गांव में गोलीबारी की घटना में मारे गए पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के बिना जांच अधूरी है. साथ ही ये भी कहा कि पीड़ित परिजनों को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव मदद करेंगे.

आश्रितों को स्कूल में नौकरी देने की मांग
राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर अपने समर्थकों के साथ गया जिले के सिंदुआरी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने सिंदुआरी गांव में हुई गोलीबारी की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सिंदुआरी गांव में हुई गोलीबारी की घटना में एक ही परिवार के 2 लोग मारे गए हैं. उनके घर में 5 बेटियां हैं. घटना से पूरा परिवार आहत है. इसलिए परिजनों और गांव वालों की मांग है कि मृतक के आश्रितों को बगल के गांव के स्कूल में नियुक्ति की जाए. ताकि उनकी आर्थिक सहायता हो सके.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

वहीं, उन्होंने घटना की जांच के मामले पर कहा कि 6 में से पांच लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं. लेकिन एक अभियुक्त अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जांच से मैं संतुष्ट तो हूं, लेकिन जब तक मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक यह जांच अधूरी मानी जाएगी.

ये भी पढेंः लुकआउट नोटिस में शामिल 22 विदेशी नागरिक हाजिर होने के लिए गया से दिल्ली रवाना

तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना
इस दौरान गोपालगंज मामले पर तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को गोपालगंज नहीं जाना था. बल्कि गोपालगंज के नाम पर उन्हें पटना में हंगामा करना था. नौबतपुर की घटना पर तेजस्वी चले गए. लेकिन गोपालगंज के नाम पर एक 1 सौ विधायकों के साथ जाने की बात पर अड़े रहे. यह हंगामा नहीं है तो और क्या है? आज जब हमें सिंदुआरी गांव आना था, तो हम अकेले ही चले आए. क्या सैकड़ों समर्थकों को लेकर आना जरूरी है?

गयाः राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने सिंदुआरी गांव में गोलीबारी की घटना में मारे गए पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के बिना जांच अधूरी है. साथ ही ये भी कहा कि पीड़ित परिजनों को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव मदद करेंगे.

आश्रितों को स्कूल में नौकरी देने की मांग
राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर अपने समर्थकों के साथ गया जिले के सिंदुआरी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने सिंदुआरी गांव में हुई गोलीबारी की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सिंदुआरी गांव में हुई गोलीबारी की घटना में एक ही परिवार के 2 लोग मारे गए हैं. उनके घर में 5 बेटियां हैं. घटना से पूरा परिवार आहत है. इसलिए परिजनों और गांव वालों की मांग है कि मृतक के आश्रितों को बगल के गांव के स्कूल में नियुक्ति की जाए. ताकि उनकी आर्थिक सहायता हो सके.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

वहीं, उन्होंने घटना की जांच के मामले पर कहा कि 6 में से पांच लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं. लेकिन एक अभियुक्त अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जांच से मैं संतुष्ट तो हूं, लेकिन जब तक मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक यह जांच अधूरी मानी जाएगी.

ये भी पढेंः लुकआउट नोटिस में शामिल 22 विदेशी नागरिक हाजिर होने के लिए गया से दिल्ली रवाना

तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना
इस दौरान गोपालगंज मामले पर तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को गोपालगंज नहीं जाना था. बल्कि गोपालगंज के नाम पर उन्हें पटना में हंगामा करना था. नौबतपुर की घटना पर तेजस्वी चले गए. लेकिन गोपालगंज के नाम पर एक 1 सौ विधायकों के साथ जाने की बात पर अड़े रहे. यह हंगामा नहीं है तो और क्या है? आज जब हमें सिंदुआरी गांव आना था, तो हम अकेले ही चले आए. क्या सैकड़ों समर्थकों को लेकर आना जरूरी है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.