गया: बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने मंगलवार को जिले में सड़कों की मरम्मती कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण काम कराने का आदेश दिया.
एक करोड़ की लागत से निर्माण
निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ गया पथ प्रमंडल 1 के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार आजाद और सहायक अभियंता रंजनधारी सिंह थे. बता दें कि जिले में ओपीआरएमसी के अंतर्गत 46 ए पैकेज से 30 सड़कों की मरम्मती कराई जा रही है. इस दौरान कार्यपालक अभियंता ने मंत्री को जानकारी दी कि वर्तमान में 1 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से चार सड़कों बनाई जा रही है.
4 सड़कों का निर्माण
- गया स्टेशन से गुरुद्वारा रोड से गोल पत्थर चक पथ तक
- गोल पत्थर चक से नई गोदाम और झील गंज से एनएच-83 तक
- बंगला स्थान से नई गोदाम आजाद पार्क टिकारी रोड पथ
- भुसुण्डी मोड़, बैरागी मोड़ से तेल बिगहा और राजेन्द्र पथ से एनएच-83 तक
लोगों में खुशी की लहर
सड़कों के नवीनीकरण कार्य होने से क्षेत्र के नागरिकों में खुशी की लहर है. कार्यपालक अभियंता अजय कुमार आजाद ने बताया कि माननीय मंत्री कृषि-सह-पशुपालन एवं मत्स्य विभाग जिस समय 2008 से 2010 तक पथ निर्माण विभाग के मंत्री के पद पर थे. उन्होंने अपने मंत्री रहते हुए गया नगर निगम के अधीन शहर की 30 सड़कों को पथ निर्माण विभाग को हस्तान्तरित कराया था, जिसके कारण आज सड़कों का यह नवीनीकरण कार्य संभव हो पाया है.