गया: जिला के टिकारी में सड़क सुरक्षा को लेकर अनुमंडल प्रशासन और शहरवासी ने मिनी मैराथन में भाग लिया. लोगों से सड़क पर सुरक्षा बरतने की अपील की. वहीं अनुमंडल प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा पर सभा का आयोजन किया गया. सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से बुधवार को अनुमंडल प्रशासन द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी करिश्मा ने मैराथन में शामिल लोगों को अनुमंडल कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाई.
सड़क सुरक्षा की भी दी जानकारी
मैराथन अनुमंडल कार्यालय से निकल अस्पताल रोड होते हुए बुढ़वा महादेव स्थान, दुर्गास्थान, मुख्य सड़क होते हुए बस स्टैंड पहुंची. जहां मैराथन समाप्त हुआ. मैराथन के माध्यम से लोगों से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया. मैराथन में सबसे आगे वाहन पर एलईडी टीवी के जरिये सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई. वहीं स्कूली बच्चो ने हाथों में सड़क सुरक्षा से जुड़ी तख्ती लेकर लोगों को जागरूक किया.
ये भी पढ़ें- मिथिलांचल के सबसे बड़े अस्पताल DMCH का हाल बेहाल, मरीज से लेकर परिजन तक परेशान
पदाधिकारियों ने पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ
मैराथन समाप्ति के उपरांत बस स्टैंड के समीप सभा का आयोजन किया गया. सभा में आये लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम करिश्मा ने कहा कि सड़क पर सुरक्षा बरतना अत्यंत आवश्यक है. हम सब को जागरूक होना होगा. वहीं टिकारी थानाध्यक्ष सह एएसपी रोशन कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से लोग अपने अधिकार की बात करते हैं. यदि उसी तरह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने लगे तब स्थिति अलग होगी.
मौके पर डीएसपी नागेन्द्र सिंह, इलेक्शन ऑफिसर राजीव रंजन, बीडीओ वेद प्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद थे.