गया: कोविड-19 वैश्विक महामारी से सुरक्षा और बचाव को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान विभिन्न देशों में फंसे अप्रवासी भारतीय के लिए वंदे भारत मिशन के तहत हवाई जहाज चलाए जा रहे हैं. इस मिशन के तहत बिहार के लिए लैंडिंग पॉइंट गया जिला को बनाया गया है. यह अभियान असंगबा चुबा आओ, आयुक्त, मगध प्रमंडल गया की देखरेख में संपन्न किया जा रहा है. शनिवार को वंदे भारत मिशन के तहत आनेवाले यात्रियों की सुविधाओं को लेकर गया एयरपोर्ट पर बैठक की गयी.
12 देशों से आए यात्री
बता दें कि 18 मई 2020 से हवाई जहाज आ रहे हैं. अब तक यूके, ओमान, कतर, किर्गिस्तान, म्यंमार, बांग्लादेश, कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात, रूस, सऊदी अरब, यूक्रेन और श्रीलंका से कुल 12 देशों से 11 एयरलाइंस से यात्री आए हैं. उनमें एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, म्यंमार एयरलाइंस, जजीरा एयरलाइंस, फ्लाइ दुबई, कुवैत एयरलाइंस, कतर एयरलाइंस, सलाम एयर, एयर अराबिया और आविया ट्रैफिक शामिल हैं. इन सभी से 51 उड़ानें आ चुकी हैं.
4 हजार लोगों ने पूरी की क्वॉरंटीन अवधि
वंदे भारत अभियान के तहत गया हवाई अड्डा पर अब तक 12 देशों से 51 हवाई जहाज से 7 हजार 650 यात्री आ चुके हैं. जिनमें बिहार के 7 हजार 61 और झारखंड के 589 यात्री शामिल हैं. जिनमें से एक हजार 756 पेड क्वॉरंटीन और 5 हजार 302 लोग सरकारी क्वॉरंटीन में रह रहे हैं. अब तक 4 हजार 713 लोगों ने क्वारंटीन अवधि पूर्ण कर ली है. जिन्हें क्वारंटीन प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके गंतव्य के लिए छोड़ा जा चुका है.
सभी की मेडिकल स्क्रीनिंग
वर्तमान में 2 हजार 345 यात्री क्वारंटीन में हैं. जिनमें 450 पेड क्वारंटीन और एक हजार 895 सरकारी क्वारंटीन में हैं. वन्दे भारत अभियान के अंतर्गत विदेश से आने वाले सभी यात्रियों का गया हवाई अड्डा पर शत प्रतिशत मेडिकल स्क्रीनिंग कराई गई है. साथ ही सभी को वेलकम किट दिया गया. जिसमें क्या करें, क्या ना करें भी शामिल है. वैसे लोग जो पेड क्वारंटीन में रह सकते थे, उन्हें पेड क्वारंटीन में रखा गया. जिन लोगों ने अपनी विवशता जाहिर की, उन्हें सरकारी क्वारंटीन में रखने की व्यवस्था की गई.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सरकारी क्वारंटीन में रखे गए लोगों के लिए भोजन, आवासन, डिग्निटी किट की व्यवस्था की गई. साथ ही लगातार उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए. वन्दे भारत अभियान के अंतर्गत प्रत्येक दिन एक से चार विमान आ रहे हैं. जिनमें चार्टर विमान भी शामिल हैं. जिसको लेकर शनिवार को गया हवाई अड्डा के सभाकक्ष में आयुक्त मगध प्रमंडल गया असंगबा चुबा आओ की अध्यक्षता में वंदे भारत अभियान के लिए गठित विभिन्न कोषांगों, विभिन्न विभागों और विभिन्न विमान सेवाओं के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी.
कई अधिकारी रहे मौजूद
आयुक्त ने हवाई अड्डा के रिसेप्शन काउंटर के पास एसओपी लगवाने का निर्देश दिया. ताकि यात्रियों को इसकी जानकारी मिल सके. उन्होंने हवाई अड्डा गेट के बाहर लगे वाहनों की चेकिंग करने के लिए एम वी आई को निर्देश दिया. साथ ही कहा कि यदि उनके पास वाहन संबंधी कागजात नहीं मिलते हैं, तो जुर्माना किया जाएगा. चार्टर्ड फ्लाइट के बारे में बताया गया कि प्रतिदिन 3 से ज्यादा फ्लाइट आगमन की अनुमति नहीं दी जाएगी. बैठक में भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिक्ष्यमान पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव, विमानपत्तन निदेशक दिलीप कुमार, डिप्टी कमांडेंट सीआईएसफ बीके सिंह, आयुक्त के सचिव मोहम्मद अफजालुर रहमान, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मगध प्रमंडल, उप जन संपर्क निदेशक मगध प्रमंडल, सभी संबंधित कोषांग के पदाधिकारियों इंडिगो, एयरलाइन्स सहित अन्य विमान सेवा के पदाधिकारी उपस्थित रहे.