गया: कौमी इत्तेहाद मोर्चा की बैठक शहर के केपी रोड स्थित कार्यालय में संपन्न हुई. जिसमें मोर्चा के विभिन्न प्रखंडों के सदस्य और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई.
कौमी इत्तेहाद मोर्चा का गठन
बैठक के दौरान कौमी इत्तेहाद मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद हसन ने बताया कि राज्यसभा के पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी के नेतृत्व में कौमी इत्तेहाद मोर्चा का गठन हुआ है. इस मोर्चा का मुख्य उद्देश्य पिछड़ा, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यकों को अपने साथ जोड़ना व साथ लेकर चलना है. ताकि उनकी आर्थिक और सामाजिक कठिनाइयों को दूर किया जा सके.
दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
मोहम्मद हसन ने बताया कि बीते दिनों कौमी इत्तेहाद मोर्चा के मोहनपुर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष इरशाद आलम की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. लेकिन आज तक इस हत्याकांड के अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि इरशाद आलम हत्याकांड में शामिल दोषियों को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे. साथ ही पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा और नौकरी मुहैया कराए.
कार्यकर्ताओं को दिए गए दिशा-निर्देश
मोहम्मद हसन ने कहा कि आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई है. साथ ही कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. ताकि गरीब अति पिछड़ा अल्पसंख्यक लोगों को अपने साथ जोड़ सके.