ETV Bharat / state

गयाः 2 दिन पहले लौट गई थी बारात, अब थाने से निकली दुल्हनिया की डोली - gaya latest news

गया में दो महिला जनप्रतिनिधियों और थानाध्यक्ष की पहल से एक शादी (Marriage In Dhangai Police Station) टूटते-टूटते बच गई. घर आई बारात तो वापस हो चुकी थी, लेकिन इलाके के बुद्धिजीवियों ने दो दिलों को टूटने से बचा लिया. पढ़ें क्या है पूरा मामला....

थाने से निकली दुल्हनिया की डोली
थाने से निकली दुल्हनिया की डोली
author img

By

Published : May 17, 2022, 2:32 PM IST

गयाः कहते हैं कि जोड़ियां आसमान में बनाती हैं और ये कथन एक बार फिर सही साबित हुआ है. 2 दिन पहले घर आई जो बारात दरवाजे (Clash Between Bride And Groom Family In Gaya) से लौट गई थी. अब उसी दुल्हनिया की डोली थाने के परिसर से निकली. दूल्हा और दुल्हन भी वही, बस बदलें थें तो कुछ बाराती और स्थान. स्थानीय थाना पुलिस और जनप्रतिनिधि की पहल के कारण एक जोड़ी टूटते- टूटते बच गई और थाने में सात फेरे के बाद दुल्हन हंसी खुशी अपने ससुराल चली गई.

ये भी पढ़ेंः राहुल के प्यार में पागल तब्बू गया से पहुंची सिवान.. थाने में लिए 7 फेरे

डीजे पर डांस को लेकर हुआ विवादः पूरा मामला मोहनपुर थाना (Mohanpur Police Station) के चरकेड़िया गांव का है. दरअसल चरकेड़िया निवासी भदन मांझी की पुत्री काजल कुमारी की शादी बाराचट्टी प्रखंड के गोसाई पेसरा निवासी रामदास मांझी के पुत्र विक्रम मंडल के साथ तय हुई थी. तय समय के अनुसार बारात बीते शनिवार को गोसाई पेसरा पहुंची थी. बराती डीजे की धुन पर डांस (Controversy over dance on DJ) करते हुए दूल्हे के साथ दुल्हनिया के दरवाजे तक पहुंच चुके थे. लड़की के घर पहुंचने के बाद डीजे की धुन पर नाचने को लेकर बराती और सराती भिड़ गए.

लौट गई घर आई बारातः डीजे पर डांस को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि बारातियों पर गुस्सा हावी हो गया. बगैर शादी किए दूल्हा समेत सभी लोग वापस लौट गए. शादी की खुशियां गम में बदल गईं. घटना के बाद दुल्हन के पिता काफी चिंतित हो गए और उन्होंने जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों के अलावे धनगाई थाना से संपर्क साध कर शादी संपन्न करने की गुहार लगाई. इसके बाद स्थानीय पूर्व विधायक समता देवी, बाराचट्टी प्रखंड प्रमुख देवरानी देवी, धनगाई थानाध्यक्ष अंगद पासवान और बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने लड़के वालों को समझाबुझा कर दोबारा शादी के लिए तैयार कराया.

थाने से निकली दुल्हन की डोलीः जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और बाराचट्टी एवं धनगाई थाना की पहल पर आखिरकार दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्ष के लोग एकमत हुए. निर्णय लिया गया कि अब फिर से बारात लाने के बजाए थाने में ही शादी समारोह संपन्न कराया जाए. इसके बाद सोमवार को दूल्हा, दुल्हन और उनके परिवार के लोग थाने पहुंचे. धनगाई थाने परिसर की मंदिर में ही पूरे रीति रिवाज के साथ शादी समारोह संपन्न कराया गया. फिर दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर खुशी-खुशी अपने घर को लौट गया.

यह भी पढ़ें- बिहार में 'हम दिल दे चुके सनम' पार्ट- 2 में आया ट्वीस्ट, कहानी जानकर आप भी हो जाएंगे SHOCKED

पूर्व विधायक समेत कई लोग थे मौजूदः इस शादी समारोह के अवसर पर धनगाई थाना में पूर्व विधायक समता देवी, प्रखंड प्रमुख देवरानी देवी, केडी यादव, बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित, धनगाई थानाध्यक्ष अंगद पासवान समेत कई जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मौजूद रहे. वैसे अब मारपीट के बाद फिर से थाने में शादी होने की ये अनोखी घटना इलाके में काफी चर्चा का विषय बन गई है.

जनप्रतिनिधि ने उठाया शादी का खर्च: इस संबंध में धनगाई थानाध्यक्ष अंगद पासवान ने बताया कि 2 दिन पहले टूटी शादी थाने में पूरे रस्म रिवाज के साथ संपन्न कराई गई. दूल्हा और दुल्हन और दोनों पक्ष के परिवार अब काफी खुश हैं. इस शादी का खर्च बुद्धिजीवियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि हमारी एक पहल ने काफी अच्छा रंग दिखाया और एक लगी लगाई शादी टूटते-टूटते बच गई.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


गयाः कहते हैं कि जोड़ियां आसमान में बनाती हैं और ये कथन एक बार फिर सही साबित हुआ है. 2 दिन पहले घर आई जो बारात दरवाजे (Clash Between Bride And Groom Family In Gaya) से लौट गई थी. अब उसी दुल्हनिया की डोली थाने के परिसर से निकली. दूल्हा और दुल्हन भी वही, बस बदलें थें तो कुछ बाराती और स्थान. स्थानीय थाना पुलिस और जनप्रतिनिधि की पहल के कारण एक जोड़ी टूटते- टूटते बच गई और थाने में सात फेरे के बाद दुल्हन हंसी खुशी अपने ससुराल चली गई.

ये भी पढ़ेंः राहुल के प्यार में पागल तब्बू गया से पहुंची सिवान.. थाने में लिए 7 फेरे

डीजे पर डांस को लेकर हुआ विवादः पूरा मामला मोहनपुर थाना (Mohanpur Police Station) के चरकेड़िया गांव का है. दरअसल चरकेड़िया निवासी भदन मांझी की पुत्री काजल कुमारी की शादी बाराचट्टी प्रखंड के गोसाई पेसरा निवासी रामदास मांझी के पुत्र विक्रम मंडल के साथ तय हुई थी. तय समय के अनुसार बारात बीते शनिवार को गोसाई पेसरा पहुंची थी. बराती डीजे की धुन पर डांस (Controversy over dance on DJ) करते हुए दूल्हे के साथ दुल्हनिया के दरवाजे तक पहुंच चुके थे. लड़की के घर पहुंचने के बाद डीजे की धुन पर नाचने को लेकर बराती और सराती भिड़ गए.

लौट गई घर आई बारातः डीजे पर डांस को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि बारातियों पर गुस्सा हावी हो गया. बगैर शादी किए दूल्हा समेत सभी लोग वापस लौट गए. शादी की खुशियां गम में बदल गईं. घटना के बाद दुल्हन के पिता काफी चिंतित हो गए और उन्होंने जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों के अलावे धनगाई थाना से संपर्क साध कर शादी संपन्न करने की गुहार लगाई. इसके बाद स्थानीय पूर्व विधायक समता देवी, बाराचट्टी प्रखंड प्रमुख देवरानी देवी, धनगाई थानाध्यक्ष अंगद पासवान और बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने लड़के वालों को समझाबुझा कर दोबारा शादी के लिए तैयार कराया.

थाने से निकली दुल्हन की डोलीः जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और बाराचट्टी एवं धनगाई थाना की पहल पर आखिरकार दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्ष के लोग एकमत हुए. निर्णय लिया गया कि अब फिर से बारात लाने के बजाए थाने में ही शादी समारोह संपन्न कराया जाए. इसके बाद सोमवार को दूल्हा, दुल्हन और उनके परिवार के लोग थाने पहुंचे. धनगाई थाने परिसर की मंदिर में ही पूरे रीति रिवाज के साथ शादी समारोह संपन्न कराया गया. फिर दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर खुशी-खुशी अपने घर को लौट गया.

यह भी पढ़ें- बिहार में 'हम दिल दे चुके सनम' पार्ट- 2 में आया ट्वीस्ट, कहानी जानकर आप भी हो जाएंगे SHOCKED

पूर्व विधायक समेत कई लोग थे मौजूदः इस शादी समारोह के अवसर पर धनगाई थाना में पूर्व विधायक समता देवी, प्रखंड प्रमुख देवरानी देवी, केडी यादव, बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित, धनगाई थानाध्यक्ष अंगद पासवान समेत कई जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मौजूद रहे. वैसे अब मारपीट के बाद फिर से थाने में शादी होने की ये अनोखी घटना इलाके में काफी चर्चा का विषय बन गई है.

जनप्रतिनिधि ने उठाया शादी का खर्च: इस संबंध में धनगाई थानाध्यक्ष अंगद पासवान ने बताया कि 2 दिन पहले टूटी शादी थाने में पूरे रस्म रिवाज के साथ संपन्न कराई गई. दूल्हा और दुल्हन और दोनों पक्ष के परिवार अब काफी खुश हैं. इस शादी का खर्च बुद्धिजीवियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि हमारी एक पहल ने काफी अच्छा रंग दिखाया और एक लगी लगाई शादी टूटते-टूटते बच गई.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.