ETV Bharat / state

Gaya News : भाभी की बहन से लड़ा रहा था इश्क, बिन बैंड बारात के लोगों ने करा दी शादी - ईटीवी भारत बिहार

गया में एक शादी चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, एक शख्स अपनी भाभी की बहन से काफी दिनों से इश्क लड़ा रहा था. लोगों ने पकड़कर शादी करा दी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Gaya Etv Bharat
Gaya Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 11:05 PM IST

गया : बिहार के गया में भाभी के मायके में देवर की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. भाभी की बहन के साथ प्रेम प्रसंग का भंडाफोड़ होते ही घर में हंगामा मच गया. वहीं, इसके बाद गांव के शिव मंदिर में दोनों की शादी रचा दी गई. बिन बैंड-बाजा, बारात के बीच शादी संपन्न करा दी गई. मुखिया के हस्तक्षेप और देखरेख में शादी कराई गई.

ये भी पढ़ें - Chapra News: छुप-छुपकर मिल रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी

भाभी के मायके में शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था युवक : जानकारी के अनुसार, यह मामला गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र का है. औरंगाबाद के रफीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक चंदन कुमार अपने भौजाई के मायके गया जिले के गुरुआ थाना अंतर्गत रूपनचक गांंव में हो रहे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचा था. यहां पहुंचने के बाद वह अपने भौजाई की बहन से इश्क लड़ा रहा था. उसका चक्कर पिछले कई महीनों से भौजाई की बहन के साथ चल रहा था. शादी समारोह में पहुंचने के बाद दोनों के बीच का प्रेम प्रसंग परवान पर चढ़ गया था.

परिजनों को लग गई खबर, भंडाफोड़ होते ही करवा दी शादी : दोनों के बीच प्रेम संबंध के परवान पर होने की खबर परिजनों को लग गई. कई महीने पुराने प्रेम प्रसंग में छुप-छुप कर दोनों मिल रहे थे. इसका भंडाफोड़ होते ही ड्रामा शुरू हो गया और इसके बाद परिवार वालों ने दोनों की शादी रचा दी. हालांकि शादी से पहले थोड़ी ना-नुकुर हुई, लेकिन फिर इस प्रेम प्रसंग को शादी के मुकाम पर पहुंचा दिया गया. इस तरह अपनी भाभी के घर में शादी समारोह में पहुंचे युवक की शादी उसकी भाभी की बहन के साथ हंगामे के बीच संपन्न करा दी गई.

तुरंत लाए गए दूल्हा- दुल्हन के वस्त्र : सब कुछ इतनी जल्दी हुआ, कि लोग देखते ही रह गए. दूल्हा-दुल्हन के लिए शादी वाले वस्त्र मंगाए गए और फिर गांव के शिव मंदिर में शादी कराई गई. पंचायत के मुखिया चितरंजन कुमार के हस्तक्षेप और देखरेख में युवक चंदन कुमार की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ करा दी गई. इस तरह एक देवर का अपनी भाभी की बहन के साथ शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं, युवक ने भी अपनी मर्जी से शादी होने की बात कही है.

गया : बिहार के गया में भाभी के मायके में देवर की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. भाभी की बहन के साथ प्रेम प्रसंग का भंडाफोड़ होते ही घर में हंगामा मच गया. वहीं, इसके बाद गांव के शिव मंदिर में दोनों की शादी रचा दी गई. बिन बैंड-बाजा, बारात के बीच शादी संपन्न करा दी गई. मुखिया के हस्तक्षेप और देखरेख में शादी कराई गई.

ये भी पढ़ें - Chapra News: छुप-छुपकर मिल रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी

भाभी के मायके में शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था युवक : जानकारी के अनुसार, यह मामला गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र का है. औरंगाबाद के रफीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक चंदन कुमार अपने भौजाई के मायके गया जिले के गुरुआ थाना अंतर्गत रूपनचक गांंव में हो रहे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचा था. यहां पहुंचने के बाद वह अपने भौजाई की बहन से इश्क लड़ा रहा था. उसका चक्कर पिछले कई महीनों से भौजाई की बहन के साथ चल रहा था. शादी समारोह में पहुंचने के बाद दोनों के बीच का प्रेम प्रसंग परवान पर चढ़ गया था.

परिजनों को लग गई खबर, भंडाफोड़ होते ही करवा दी शादी : दोनों के बीच प्रेम संबंध के परवान पर होने की खबर परिजनों को लग गई. कई महीने पुराने प्रेम प्रसंग में छुप-छुप कर दोनों मिल रहे थे. इसका भंडाफोड़ होते ही ड्रामा शुरू हो गया और इसके बाद परिवार वालों ने दोनों की शादी रचा दी. हालांकि शादी से पहले थोड़ी ना-नुकुर हुई, लेकिन फिर इस प्रेम प्रसंग को शादी के मुकाम पर पहुंचा दिया गया. इस तरह अपनी भाभी के घर में शादी समारोह में पहुंचे युवक की शादी उसकी भाभी की बहन के साथ हंगामे के बीच संपन्न करा दी गई.

तुरंत लाए गए दूल्हा- दुल्हन के वस्त्र : सब कुछ इतनी जल्दी हुआ, कि लोग देखते ही रह गए. दूल्हा-दुल्हन के लिए शादी वाले वस्त्र मंगाए गए और फिर गांव के शिव मंदिर में शादी कराई गई. पंचायत के मुखिया चितरंजन कुमार के हस्तक्षेप और देखरेख में युवक चंदन कुमार की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ करा दी गई. इस तरह एक देवर का अपनी भाभी की बहन के साथ शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं, युवक ने भी अपनी मर्जी से शादी होने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.