ETV Bharat / state

लोक सेवक रामविलास विचार स्मृति मंच के कार्यकर्ता पटना रवाना, श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में है कार्यक्रम - ईटीवी भारत न्यूज

एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार की राजनीति में इन दिनों काफी सक्रिय हैं. वो लगातार सीएम नीतीश और उनकी सरकार की नाकामियों पर सवाल उठाते हैं. अब वो लोक सेवक रामविलास विचार स्मृति मंच के जरिए लोगों को अपने स्वर्गीय पिता रामविलास पासवान के किए गए कार्यों को लोगों तक पहुंचाएंगे.

एलजेपीआर कार्यकर्ता
एलजेपीआर कार्यकर्ता
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 3:14 PM IST

गया: बिहार के गया जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी और एलजेपीआर नेता चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया के नेतृत्व में आज सैकड़ों कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना हुए. ये सभी लोग पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित लोक सेवक रामविलास विचार स्मृति मंच की आम सभा में सभी शामिल होंगे. इस संबंध में चितरंजन कुमार ने कहा कि मंच का उद्देश्य स्वर्गीय रामविलास पासवान द्वारा जनहित में किए गए कार्यों की स्मृति को जन-जन तक पहुंचाना है.

ये भी पढ़ें-'नीतीश जी.. इस बार पाला बदलना भी काम नहीं आएगा', CM पर चिराग का तगड़ा हमला


'बिहार में है अजीब सी स्थिति': चितरंजन कुमार ने कहा कि लोकसेवक रामविलास विचार स्मृति मंच का उद्देश्य है बिहार से भ्रष्टाचार और पलायन को दूर करना. बिहार जो कभी शिक्षा का केंद्र था. आज शिक्षा के लिए यहां से लोग पलायन कर रहे हैं. रोजगार के लिए भी लोग बिहार से बाहर जा रहे हैं. पूरे बिहार में अजीब सी स्थिति बनी हुई है. इसी को ध्यान में रखते हुए हमलोगों ने लोक सेवक रामविलास स्मृति विचार मंच बनाया है. ताकि जन-जन तक उनके किए गए कार्यों को पहुंचाया जा सके. उनके विचारों को लोगों तक पहुंचाया जाए.

"बिहार के नई राजनीतिक परिदृश्य में चिराग पासवान एक उभरता हुआ चेहरा हैं. वे युवा है और शिक्षित भी हैं. बिहार के लोग मुख्यमंत्री के रूप में इन्हें देखना चाहते हैं. स्वर्गीय रामविलास द्वारा राज्य और देश हित में जो कार्य किए गए हैं, उसके बारे में आम आवाम को बताया जाए. साथ ही नया विकल्प खड़ा किया जाए. इन तमाम चीजों को लेकर चिराग पासवान जी के नेतृत्व में जागरूकता हेतु कार्यक्रम चलाए जा रहा हैं"- चितरंजन कुमार, नेता एलजेपीआर

ये भी पढ़ेंः चिराग ने नीतीश को बताया कंस, कहा.. कुर्सी बचाने के लिए फर्नांडिस से RCP तक का किया वध

गया: बिहार के गया जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी और एलजेपीआर नेता चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया के नेतृत्व में आज सैकड़ों कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना हुए. ये सभी लोग पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित लोक सेवक रामविलास विचार स्मृति मंच की आम सभा में सभी शामिल होंगे. इस संबंध में चितरंजन कुमार ने कहा कि मंच का उद्देश्य स्वर्गीय रामविलास पासवान द्वारा जनहित में किए गए कार्यों की स्मृति को जन-जन तक पहुंचाना है.

ये भी पढ़ें-'नीतीश जी.. इस बार पाला बदलना भी काम नहीं आएगा', CM पर चिराग का तगड़ा हमला


'बिहार में है अजीब सी स्थिति': चितरंजन कुमार ने कहा कि लोकसेवक रामविलास विचार स्मृति मंच का उद्देश्य है बिहार से भ्रष्टाचार और पलायन को दूर करना. बिहार जो कभी शिक्षा का केंद्र था. आज शिक्षा के लिए यहां से लोग पलायन कर रहे हैं. रोजगार के लिए भी लोग बिहार से बाहर जा रहे हैं. पूरे बिहार में अजीब सी स्थिति बनी हुई है. इसी को ध्यान में रखते हुए हमलोगों ने लोक सेवक रामविलास स्मृति विचार मंच बनाया है. ताकि जन-जन तक उनके किए गए कार्यों को पहुंचाया जा सके. उनके विचारों को लोगों तक पहुंचाया जाए.

"बिहार के नई राजनीतिक परिदृश्य में चिराग पासवान एक उभरता हुआ चेहरा हैं. वे युवा है और शिक्षित भी हैं. बिहार के लोग मुख्यमंत्री के रूप में इन्हें देखना चाहते हैं. स्वर्गीय रामविलास द्वारा राज्य और देश हित में जो कार्य किए गए हैं, उसके बारे में आम आवाम को बताया जाए. साथ ही नया विकल्प खड़ा किया जाए. इन तमाम चीजों को लेकर चिराग पासवान जी के नेतृत्व में जागरूकता हेतु कार्यक्रम चलाए जा रहा हैं"- चितरंजन कुमार, नेता एलजेपीआर

ये भी पढ़ेंः चिराग ने नीतीश को बताया कंस, कहा.. कुर्सी बचाने के लिए फर्नांडिस से RCP तक का किया वध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.