गया: बोधगया बौद्ध धर्म के लिए महत्वपूर्ण धर्मस्थान है. बौद्ध अनुयायी अपने जीवन में एक बार यहां जरूर आते हैं. ऐसे तो पूरे साल श्रद्धालु और पर्यटकों की भीड़ रहती है. लेकिन वर्षावास समाप्त होने पर इनकी संख्या बढ़ जाती है. अक्टूबर माह से लेकर मार्च तक विदेशी पर्यटकों से बोधगया गुलजार रहता है. 13 अक्टूबर यानि कार्तिक पूर्णिमा से विदेशी पर्यटकों का बोधगया आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
महाबोधि मंदिर के पूर्व मुख्य पुजारी भंते सत्यानन्द बताते हैं कि बौद्ध भिक्षुओं के लिये वर्षावास बहुत महत्वपूर्ण है. बौद्ध भिक्षु वर्षावास में बौद्ध कुटिया या बौद्ध विहार में आषाढ़ पूर्णिमा से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक रहते हैं. पूरे तीन माह तक एक वक्त भोजन कर साधना और अध्ययन में लगे रहते हैं. इस अवधि में बौद्ध भिक्षु ना तो किसी से ज्यादा मिलते हैं और ना ही विचरण करते हैं. भगवान बुद्ध ने भी विभिन्न स्थानों पर वर्षावास काल में समय व्यतीत किया था. यह बौद्ध धर्म ग्रंथों में वर्णित है. ढाई हजार साल पुरानी परंपरा को बौद्ध भिक्षु जीवित रखे हैं.
बौद्ध भिक्षुओं के बीच होता है चीवर दान
वर्षावास समापन के बाद एक माह तक बौद्ध उपासकों द्वारा बौद्ध भिक्षुओं को चीवर और दैनिक उपयोग का सामग्री दान किया जाता है, जिसे कठिन चीवर दान कहा जाता है. महाबोधि मंदिर में बीटीएमसी की ओर से चीवर दान समारोह आयोजित किया जाता है. जिसके बाद विभिन्न मोनेस्ट्री में इसका आयोजन किया जाता है. इसके बाद विभिन्न देशों का पूजा समारोह महाबोधि मंदिर में चलता है.
हजारों विदेशी श्रद्धालु आते हैं बोधगया
चीवरदान कार्यक्रम के दौरान और उसके बाद विभिन्न देशों से हजारों विदेशी श्रद्धालु महाबोधि मंदिर में पूजा करने के लिये बोधगया आते हैं. बता दें कि बोधगया में सिद्धार्थ को ज्ञान की प्राप्ति हुआ था तब से सिद्धार्थ गौतम बुद्ध कहलाने लगे. गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए विश्व के कोने-कोने गए. आज पूरे विश्व में बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं. इन अनुयायी अपने जीवनकाल मे एक बार बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर और बोधि वृक्ष का दर्शन करने जरूर आते हैं.