गया: बिहार पुलिस सप्ताह 2020 के तहत बुधवार को खेलो बिहार पुलिस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान पुलिस लाइन में गया पुलिस एकादश और पत्रकार एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस कप्तान सहित शहर के कई पत्रकारों ने हिस्सा लिया.
पुलिस कप्तान खुद उतरे मैदान में
पुलिस और पत्रकारों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन से जहां पुलिस महकमे में जोश देखने को मिला, वहीं पत्रकार भी उत्साहित दिखे. पुलिस टीम की तरफ से पुलिस कप्तान खुद मैदान में उतरे थे. उन्होंने ओपनिंग बैटिंग की. क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि बिहार में 22 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक बिहार पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पटना: बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली, मौके पर मौत
राजीव मिश्रा ने ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह के तहत बुधवार को पुलिस एकादश और पत्रकार एकादश के बीच मैच आयोजित की गई है. इसका उद्देश्य है कि पुलिस का जनसंपर्क बढ़े और आपस में अच्छे मधुर संबंध बने रहे. बता दें पुलिस एकादश और पत्रकार एकादश के बीच हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में पुलिस एकादश टीम विजय हुई. विजय टीम को एसएसपी राजीव मिश्रा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.