गया: जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में शराब बंदी पूर्ण रुप से लागू करवाने की मांग को लेकर गुरुवार को जीविका दीदियों और मनैनी गांव के दर्जनों ग्रामीण महिलाएं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. गया - राजगीर एनएच 82 को जाम कर महिलाओं ने प्रदर्शन किया.
इस दौरान जीविका दीदियों ने सड़क पर दरी बिछाकर हाथों में श्लोगन लिखी तख्ती पकड़कर स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध शराब बंद की मांग को लेकर नारेबाजी की. जीविका से जुड़ी महिलाओं का कहना है कि अब तो पहले से भी अधिक शराब की बिक्री होने लगी है. आठ साल से उपर के अधिकांश बच्चे भी अब शराब पीने लगे हैं. उन्होंने कहा कि जब हमलोग कारोबारी का नाम पुलिस को बताते हैं तो कारोबारी हमारे दुश्मन बन जाते हैं.
ग्रामीण सूचना दें तो अवश्य होगी कार्रवाई
करीब तीन घंटे बाद स्थानीय थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात की. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें जब भी ग्रामीणों ने जानकारी दी है, उन्होंने छापेमारी कर कारोबारी को पकड़ने का पूरा प्रयास किया है. अब भी अगर ग्रामीण सूचना दें तो आवश्य कार्रवाई होगी. बाद में समाजसेवी चितरंजन कुमार ने स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले पर जल्द हीं उच्च अधिकारियों से बात कर पूर्ण शराब बंदी करवाने का प्रयास किया जायगा. तब जाकर महिलाएं सड़क से हटीं और आवागमन सामन्य हुआ.