गया: जिले में बुधवार को जन अधिकार पार्टी की सदस्यता अभियान का शुरुआत हो गई. शहर के आजाद पार्क के मुख्य गेट पर जाप कार्यकर्ताओं ने स्टॉल लगाकर कार्यक्रम का आयोजन किया. जाप जिला इकाई ने पूरे जिले से इस साल 20 हजार नए सदस्य को जोड़ने का लक्ष्य रखा है.
सदस्यता अभियान में शामिल हुए लोग
जाप नेता ओम यादव ने बताया कि पटना के बाढ़ में मसीहा के तरह उभरे पप्पू यादव के पार्टी से लोग जुड़ना चाहते हैं. इस सदस्यता अभियान की शुरुआत हम लोगों की मांग पर नहीं बल्कि, जनता के मांग पर शुरू किया गया है. इस अभियान में बहुत से लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक घण्टे में 150 से अधिक लोगों ने जाप की सदस्यता ग्रहण की है. साथ ही कहा कि सदस्यता अभियान जिले के हर प्रखंड में चलाया जाएगा.
सदस्यता अभियान की शुरूआत
बता दें कि इस बार जाप ने पार्टी में पूरे जिले से 20 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. बुधवार को नगर प्रखण्ड से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया है. वहीं गुरुवार को चंदौती प्रखण्ड में भी इस अभियान को चलाया जाएगा. पूर्व सांसद पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी चुनावी मूड में आ गई है. पप्पू यादव ने विधानसभा के मद्देनजर पूरे राज्य में सदस्यता अभियान की शुरुआत कराया है. ऐसे में गया में भी जाप इकाई ने सदस्यता अभियान चलाया है.