जमुई: जिले में गुरुवार की शाम पुलिस ने पुलिस ने झाझा-लक्ष्मीपुर सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च अभियान (Search operation in Jhajha-Lakshmipur border area) चलाया गया. देसी शराब बनाने के लिये झाड़ियों मे छिपाकर 38 टीना सड़ा हुआ महुआ को पुलिस विनष्ट कर दिया. तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.शराब कारोबार पर पूर्ण रूप से रोकथाम को लेकर जमुई पुलिस अधीक्षक डाॅ शौर्य सुमन के निर्देश पर पुलिस ने झाझा-लक्ष्मीपुर सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें : जमुईः झारखंड से शराब की पार्टी कर पटना लौट रहे तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटहरा नदी के किनारे झाड़ियों में रखी थी शराब: दरअसल झाझा थानाध्यक्ष को सीमावर्ती क्षेत्र में शराब निर्माण सूचना मिली थी. जिसके बाद थानाध्यक्ष एएसआई दिलीप चौधरी,एसआई सुबोध कुमार के साथ पुलिस बल की टीम बनाकर उक्त क्षेत्र में जगह जगह छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान के दौरान झाझा-लक्ष्मीपुर सीमा पर अवस्थित कसैयाटांड के समीप कटहरा नदी के किनारे झाड़ियों में शराब बनाने के लिये रखे गये भारी मात्रा मे सड़ा हुआ महुआ बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने बरामद सड़ा हुआ महुआ को मौके स्थल पर विनष्ट किया
"जगह जगह सर्च अभियान के दौरान बरामद कटहरा नदी के समीप झाड़ियों मे शराब कारोबारी के द्वारा 38 टीना सड़ा हुआ महुआ बरामद हुआ है. पुलिस के द्वारा अज्ञात शराब कारोबारी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस लगातार चला रही है सर्च अभियान शहर के साथ-साथ जंगल पहाड़ झांड़ियों में ढूंढ रही है." -डाॅ शौर्य सुमन. एसपी