गया: बिहार के लेनिन के नाम से मशहूर अमर शहीद जगदेव (Jagdev Prasad birth anniversary in Gaya) प्रसाद की जयंती के मौके पर लोगों ने कहा कि चाहे लालू की सरकार हो या नीतीश की सरकार हो, जगदेव प्रसाद के सिद्धांतों को दरकिनार कर नहीं किया जा सकता है. गया में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा मनाई गई. मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय के प्रांगण में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके समर्थन में नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ें : Jagdev Singh Jayanti: शहीद जगदेव बाबू के सपनों को जमीन पर उतार रहे हैं नीतीश कुमार- उमेश कुशवाहा
जगदेव बाबू के सिद्धांतों को दरकिनार कर नहीं किया जा सकता : जयंती के मौके पर स्थानीय निवासी जेपी वर्मा ने कहा कि आज हमलोग जगदेव प्रसाद की कुर्बानी को याद कर रहे हैं. वे निडर और साहसी योद्धा थे. समाज की राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए उन्होंने कुर्बानी दी थी. जगदेव प्रसाद के सिद्धांतों को दरकिनार कर नहीं किया जा सकता है. किसी भी सरकार में इतनी ताकत नहीं है कि जगदेव प्रसाद को दरकिनार कर सकें.
"हमलोग जगदेव प्रसाद की कुर्बानी को याद कर रहे हैं. वे निडर और साहसी योद्धा थे. समाज की राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए उन्होंने कुर्बानी दी थी. चाहे लालू की सरकार हो या नीतीश की सरकार हो, जगदेव प्रसाद के सिद्धांतों को दरकिनार कर नहीं किया जा सकता है. जगदेव प्रसाद की नीतियों के बारे में लोगों को बताएंगे और दलितों और वंचितों के हक की आवाज को मजबूत करेंगे." -जेपी वर्मा, स्थानीय नेता
नारा को मजबूत करने का ले रहे संकल्प: कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि हमलोग बिहार लेलिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह मना रहे हैं. उनके नारा को मजबूती देने के लिए आज हमलोग संकल्प ले रहे हैं. साथ ही उनके बताए गए मार्ग पर चलने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई है. उनका जो मिशन था, ऐसा लगता है आज वह पूरा हो रहा है. समाज के तमाम लोग इकट्ठा हुए है और उनकी जीवनी पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई है.