ETV Bharat / state

किर्गिस्तान से लौटे मेडिकल छात्रों ने कहा- थैंक यू इंडियन गवर्नमेंट

author img

By

Published : May 27, 2020, 7:46 PM IST

भारत लौटे छात्र आफताब हुसैन ने बताया कि कोरोना वायरस घर आने की मुख्य वजह है. वहां वेंटिलेटर बहुत कम हैं और भारत की तुलना में संसाधन की कमी है.

gaya
स्वदेश लौटे छात्र

गयाः वंदे भारत मिशन के तहत 127 छात्र किर्गिस्तान से स्वेदश लौटे. इसमें बिहार के 105 और झारखंड के 22 छात्र शामिल थे. इन सभी का लैंडिंग पॉइंट गया एयरपोर्ट रहा. यहां से इन सभी को पेड क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गया. सभी छात्र अपनी सरजमीं पर उतरकर उत्सुक दिखे. कई छात्रों की आंखों से आंसू छलक पड़े. छात्रों ने भारतीय सरकार को धन्यवाद कहा.

gaya
एयरपोर्ट पर छात्रों की होती जांच

दरअसल भारत सरकार ने विदेश में फंसे अप्रवासियों की घर वापसी के लिए वंदे भारत मिशन चलाया है. जिसके तहत यात्री विमान से उनकी घर वापसी कराई जा रही है. इसी के तहत मंगलवार को देर शाम किर्गिस्तान से 127 छात्र गया एयरपोर्ट पर उतरे.

gaya
घर लौटे छात्र

'देश लौटकर बहुत सुकून मिला'
किर्गिस्तान से आये छात्रों ने केंद्र सरकार की वंदे भारत मिशन की जमकर तारीफ की. छात्रा जरीन ने बताया मैं अपने देश लौटकर बहुत सुकून महसूस कर रही हूं. कोरोना महामारी में हर पल यही लगता था परिवार के साथ रहें. हम लोगों की किर्गिस्तान से इंडियन एम्बेसी और भारत सरकार ने खूब मदद की.

gaya
एयरपोर्ट से बाहर आती छात्रा

'दोनों देश की सरकारों ने मदद की'
छात्र अमीत ने बताया वहां भी पिछले तीन माह से कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है. वहां भी मरीजों की संख्या बढ़ रही थी हमलोग का सेशन भी ब्रेक हो गया था. मुझे जानकारी मिली वंदे भारत मिशन के तहत विमान चल रही है तो उसी से स्वदेश लौटा हूं. दोनों देश की सरकारों ने खूब मदद की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'भारत की तुलना में संसाधन की है कमी'
छात्र आफताब हुसैन ने बताया कि कोरोना वायरस घर आने की मुख्य वजह है. वहां वेंटिलेटर बहुत कम है, वहां भारत की तुलना में संसाधन की कमी है. सरकार ने हमें मौका दिया घर आने का हमने उस मौका का फायदा उठाया. मैं भारत सरकार को धन्यवाद करना चाहता हूं.

ये भी पढ़ेंः साइकिल से गुरुग्राम से दरभंगा आने वाली ज्योति पर अब बनेगी फिल्म

म्यंमार नेशनल एयरवेज सेवा से पहुंचे छात्र
गौरतलब है कि वंदे भारत मिशन के तहत बिहार के लिए बने लैडिंग पॉइंट गया एयरपोर्ट पर पांचवी फ्लाइट आ गयी है. आज यंगून से 45 अप्रवासी भारतीय गया एयरपोर्ट पहुंचे. जिसमे 40 बिहार और पांच झारखंड के रहने वाले हैं. सभी यात्री म्यंमार नेशनल एयरवेज सेवा के विमान से आये है. इसी विमान से 100 यंगून पर्यटक स्वदेश लौटेंगे.

गयाः वंदे भारत मिशन के तहत 127 छात्र किर्गिस्तान से स्वेदश लौटे. इसमें बिहार के 105 और झारखंड के 22 छात्र शामिल थे. इन सभी का लैंडिंग पॉइंट गया एयरपोर्ट रहा. यहां से इन सभी को पेड क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गया. सभी छात्र अपनी सरजमीं पर उतरकर उत्सुक दिखे. कई छात्रों की आंखों से आंसू छलक पड़े. छात्रों ने भारतीय सरकार को धन्यवाद कहा.

gaya
एयरपोर्ट पर छात्रों की होती जांच

दरअसल भारत सरकार ने विदेश में फंसे अप्रवासियों की घर वापसी के लिए वंदे भारत मिशन चलाया है. जिसके तहत यात्री विमान से उनकी घर वापसी कराई जा रही है. इसी के तहत मंगलवार को देर शाम किर्गिस्तान से 127 छात्र गया एयरपोर्ट पर उतरे.

gaya
घर लौटे छात्र

'देश लौटकर बहुत सुकून मिला'
किर्गिस्तान से आये छात्रों ने केंद्र सरकार की वंदे भारत मिशन की जमकर तारीफ की. छात्रा जरीन ने बताया मैं अपने देश लौटकर बहुत सुकून महसूस कर रही हूं. कोरोना महामारी में हर पल यही लगता था परिवार के साथ रहें. हम लोगों की किर्गिस्तान से इंडियन एम्बेसी और भारत सरकार ने खूब मदद की.

gaya
एयरपोर्ट से बाहर आती छात्रा

'दोनों देश की सरकारों ने मदद की'
छात्र अमीत ने बताया वहां भी पिछले तीन माह से कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है. वहां भी मरीजों की संख्या बढ़ रही थी हमलोग का सेशन भी ब्रेक हो गया था. मुझे जानकारी मिली वंदे भारत मिशन के तहत विमान चल रही है तो उसी से स्वदेश लौटा हूं. दोनों देश की सरकारों ने खूब मदद की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'भारत की तुलना में संसाधन की है कमी'
छात्र आफताब हुसैन ने बताया कि कोरोना वायरस घर आने की मुख्य वजह है. वहां वेंटिलेटर बहुत कम है, वहां भारत की तुलना में संसाधन की कमी है. सरकार ने हमें मौका दिया घर आने का हमने उस मौका का फायदा उठाया. मैं भारत सरकार को धन्यवाद करना चाहता हूं.

ये भी पढ़ेंः साइकिल से गुरुग्राम से दरभंगा आने वाली ज्योति पर अब बनेगी फिल्म

म्यंमार नेशनल एयरवेज सेवा से पहुंचे छात्र
गौरतलब है कि वंदे भारत मिशन के तहत बिहार के लिए बने लैडिंग पॉइंट गया एयरपोर्ट पर पांचवी फ्लाइट आ गयी है. आज यंगून से 45 अप्रवासी भारतीय गया एयरपोर्ट पहुंचे. जिसमे 40 बिहार और पांच झारखंड के रहने वाले हैं. सभी यात्री म्यंमार नेशनल एयरवेज सेवा के विमान से आये है. इसी विमान से 100 यंगून पर्यटक स्वदेश लौटेंगे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.