गया: जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के रहनेवाली सुधा की उसके ससुराल वालों ने गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए. घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है. कोतवाली थाना क्षेत्र के रहनेवाले मुंशी यादव ने 2018 में सुधा की शादी धूमधाम से की थी. दहेज में लाखों रुपये दिये थे. साथ ही बुलेट भी दिया गया था. लेकिन ससुराल वाले लगातार पैसे की मांग कर रहे थे. पैसे नहीं मिलने पर उन्होंने लड़की की हत्या कर दी.
गला घोंटकर की हत्या
बुधवार को विकास ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटने के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. मृतक सुधा के परिवार वालों ने बताया कि बुधवार को शाम 6 बजे के बीच बेटी के ससुर का फोन आया. उन्होंने बताया कि आपकी बेटी मर चुकी है. जब घरवालों वहां पहुंचे तो सभी लोग फरार थे. जिसके बाद घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें:'विधानसभा चुनाव से पहले ताश के पत्ते की तरह बिखर जाएगा महागठबंधन'
पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप
सुधा के परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में साथ देने के बजाय हमलोग पर हावी हो रही है. उनका कहना है कि बार-बार दबाव बनाया जा रहा है कि सोच समझकर किसी को आरोपी बनाए. शव के साथ आये डेल्हा थाना के सिपाही ने बताया गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि खरखुरा मुहल्ला में एक घर में शव है. वहां पहुंचने पर देखा कि गले में रस्सी का निशान पड़ा था और महिला की मौत हो गई थी.