गया : बिहार के गया में 'बचपन का प्यार' को शादी के अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्रेमिका ढाई सौ किलोमीटर दूर अपने घर से भागकर प्रेमी के घर पहुंच गई. झारखंड के धनबाद की रही प्रेमिका के घर से भागकर गया पहुंचने के बाद प्रेमी युवक के घर में खलबली मच गई. कई तरह के हालात हुए. किंतु अंततः प्रेमी युगल की थाने में शादी रचाई गई. यह शादी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. प्रेमिका ढाई सौ किलोमीटर दूर से प्रेमी के घर अचानक पहुंची थी. दोनों को बचपन में ही प्यार हुआ था. परिजनों के विरोध के कारण बालिग होने के बाद भी उनकी शादी नहीं हो पा रही थी. ऐसी स्थिति में प्रेमिका ने बड़ा कदम उठाया और अपने परिवार वालों का विरोध कर सीधे प्रेमी के घर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Love story: भांजे पर फिदा हुई सगी मौसी, पति और दो बेटों को भूल शादी के लिए अड़ी
झारखंड से गया पहुंची प्रेमिका: प्रेमिका अपने प्यार को पाने के लिए अपने परिवार का विरोध कर झारखंड के धनबाद से करीब ढाई सौ किलोमीटर दूर गया जिले के कोच प्रखंड अंतर्गत आंती ओपी के निसरपुर गांव में पहुंची थी. प्रेमी के घर पहुंचकर उसने सीधे शादी करने की बात कही. अपने बचपन के प्यार का हवाला दिया और हालिया वर्षों में मोबाइल से बातचीत में किए गए वादे को याद दिलाया. लड़की के इस तरह के अचानक शादी करने को अड़े रहने को लेकर लड़के के परिजन भी पशोपेश में आ गए. किंतु प्रेमिका के जुनून को देखते हुए उन्होंने आखिरकार दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया. इसके बाद कोंच प्रखंड अंतर्गत आंती ओपी परिसर में रहे मंदिर में दोनों की शादी रचा दी गई. हालांकि शादी को कानूनी रूप से अंजाम देने के लिए नोटरी के माध्यम से भी कागजी कानूनी कार्रवाई पूरी की गई.
प्रेमी के दादा धनबाद में करते थे नौकरी: जानकारी के अनुसार झारखंड के धनबाद में प्रेमी राजू के दादा सुरेश राम नौकरी करते थे, जिसे लेकर पूरा परिवार धनबाद में ही रहता था. राजू भी अपने परिवार के साथ वहां रह रहा था. इसी बीच उसे विद्यालय के समय से ही अंजली कुमारी नाम की लड़की से प्यार हो गया. छठी कक्षा से ही दोनों का प्यार परवान चढ़ना शुरु हो गया था. दोनों शादी भी करना चाहते थे. किंतु लड़की के परिजन इसके लिए तनिक भी तैयार नहीं थे. इस स्थिति के बीच लड़की ने खुद के बालिग होने का इंतजार किया. फिर बालिग होने के बाद ढाई सौ किलोमीटर दूर घर से भागकर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और फिर इस तरह से मंदिर में प्रेमी युगल की अनोखी शादी हुई, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
''मेरे परिवार वाले इस शादी को नहीं चाहते हैं. ऐसे में वे दिक्कत कर सकते हैं. वह धनबाद से करीब ढाई सौ किलोमीटर दूर भागकर गया पहुंची थी. यहां अपने प्रेमी के साथ शादी रचाई हूं. हम दोनों कक्षा 6ठवीं से प्रेम करते थे. मुझे बचपन का प्यार मिल गया है''- अंजलि कुमारी, प्रेमिका
'मेरे परिजन करेंगे दिक्कत': गया के कोंच प्रखंड के आंंती ओपी अंतर्गत निसुरपुर के भूषण कुमार का पुत्र राजू कुमार प्रेमी और प्रेमिका झारखंड के धनबाद के धर्माबांध बाती गांव के मुकुंद महतो की पुत्री अंजली कुमारी है. कोंच प्रखंड अंतर्गत आंती ओपी में ओपी अध्यक्ष रामराज सिंह की देखरेख में शादी हुई. शादी रचा कर दोनों प्रेमी युगल खुश हैं. प्रेमी ने बताया कि वह शादी से काफी खुश है. उसे बचपन में मिला प्यार शादी के बाद वापस मिल गया है. उसके परिजन शुरू में ना-नुकुर के बाद अब पूरी तरह से मान गए हैं.