गया: जिला के कोंच थाना क्षेत्र के धनछुहा ग्राम निवासी 36 वर्षीय युवक की हैदराबाद में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. सोमवार की देर रात युवक का शव गांव लाया गया. दरअसल धनछुहा ग्राम निवासी कृष्ण यादव उर्फ पहलवान का 36 वर्षीय पुत्र उमेश यादव हैदराबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था.
ये भी पढ़ें- बेतिया: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल
घर जाने के दौरान हुआ हादसा
बीते शुक्रवार को उमेश अपनी ड्यूटी कर घर लौट रहे था. तभी रास्ते में उमेश की स्कूटी सड़क किनारे स्थित एक खंभे से टकरा गई. जिससे उसकी मौत हो गई. तीन बच्चों के पिता उमेश का शव सोमवार की देर शाम गांव पहुंचा.
ये भी पढ़ें- भोजपुरः दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों ने गंवाई जान
शव पहुंचते ही मचा कोहराम
घटना के बाद परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है. गांव का माहौल गमगीन हो गया. मृतक के परिजन ने बताया कि पूरा परिवार उनपर आश्रित था. घर के मुख्य सदस्य की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. हैदराबाद पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया है.