गया: जिले में बदलते मौसम और पछुआ हवा में अगलगी की घटना बढ़ जाती है. अगलगी की बढ़ती घटना को देखते हुए जिला मुख्यालय स्थित फायर स्टेशन अलर्ट पर है. ईटीवी भारत की टीम ने फायर स्टेशन की त्वरित कारवाई का पड़ताल करने पहुंचा था, ईटीवी भारत के पड़ताल में फायर स्टेशन फिट पाया गया.
ये भी पढ़ें: कोरोना... पहला केस... लॉकडाउन.. साल भर पूरे... लड़ाई जारी है
फायर स्टेशन पूरी तरह चौकस
दरअसल, जिले में मार्च माह से अगलगी की घटना बढ़ जाती, कच्ची मकान और फसलों आग लगने की घटना आम हो जाती है. ऐसे स्थिति से निपटने के लिए फायर स्टेशन तैयार है. ईटीवी भारत ने फायर स्टेशन की सतर्कता को पड़ताल करने गया शहर के स्वराजपुरी रोड स्थित फायर स्टेशन पहुंचा, पूरी पड़ताल में सीमित संसाधनों में फायर बिग्रेड फिट पाया गया. ईटीवी भारत ने फायर स्टेशन की टॉल फ्री नम्बर पर कॉल लगाया तो कॉल नहीं लगीं, फायर स्टेशन की मोबाइल नंबर पर कॉल लगाने पर नम्बर लग गयी.
इसे भी पढ़ें: मास्क बना 4G मोबाइल, परीक्षा हॉल में दनादन हो रही थी बात, बस एक गलती और खुल गया राज
कम वक्त में घटनास्थल पर पहुंचना
अगलगी की सूचना मिलते ही अलर्ट घंटी बजते ही जवान जिस हालत में थे, वैसे दमकल गाड़ी पर बैठ गए. दो मिनट की अंदर में गाड़ी फायर स्टेशन से बाहर होगी, फायर स्टेशन सीमित संसाधनों में अगलगी की घटना पर काफी सतर्क दिखा. ड्यूटी में तैनात जवान बताते हैं कि दमकल की सभी गाड़ियों में पानी भरा रहता है, हमें जैसे ही अलर्ट घंटी की आवाज सुनाई पड़ती है. हमलोगों का एक मकसद रहता है कम से कम समय में घटनास्थल पर पहुंचा जाए.