गया: साल 2020 में कोरोना वायरस के बचाव को लेकर देशभर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. गया जिले में भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था, लेकिन 2021 में तस्वीर बदल गयी है. जिले की सभी गलियां व सड़कें लोगों से गुलजार हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लोगों में आज भी डर बना हुआ है कि क्या फिर से जिले में लॉकडाउन लगेगा? इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा जिले में कोरोना महामारी का प्रभाव ना के बराबर है. इसलिए लॉकडाउन लागू होने की उम्मीद बहुत कम है.
इसे भी पढ़ें: बोधगया का रामपुर गांव बनेगा टेक्सटाइल हब, DM ने विकास कार्यों का लिया जायजा
लॉकडाउन की संभावना कम
दरअसल, पिछले साल कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. लॉकडाउन के दरम्यान जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. छोटे से लेकर बड़े लोगों तक पर लॉकडाउन का बुरा प्रभाव देखने को मिला था. लॉकडाउन लागू होने के एक साल बाद भी लोगों के मन में एक डर है कि फिर से लॉक डाउन लागू होगा क्या?
ये भी पढ़ें: प्रचंड गर्मी से पहले ही गया में पानी की किल्लत शुरू, वार्ड-6 में गंभीर हुई समस्या
सड़कों पर पसरा था सन्नाटा
पेशे से वकील राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पिछले साल लॉकडाउन के दरम्यान सड़कों पसरे सन्नाटे ने स्थिति को भयावह कर दिया था. इस साल लोग जागरूक हैं. अधिकांश जगहों पर कोरोना गाइडलाइंस का उपयोग किया जाता हैं. ज्यादातर लोग मास्क का प्रयोग भी कर रहे हैं. फिर भी कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए फिर से लॉकडाउन लागू होने का डर है.
जिले में अभी स्थिति ठीक है इसलिए लॉकडाउन लागू करने के आसार बहुत कम हैं. होली पर्व को लेकर हम लोग एहतियातन कदम उठा रहे हैं. जो लोग ट्रेन से अन्य राज्यों से आ रहे हैं , उनका कोरोना जांच करवाया जा रहा है. जिन्होंने कोरोना जांच नहीं करवाया है उन्हें जांच करने के उपरांत नेगेटिव रहने पर रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर जाने की अनुमति दी जा रही है. : अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी