गयाः मगध विश्वविद्यालय भवन में क्वारंटीन सेंटर बनाया जा रहा है. शुक्रवार को डीएम अभिषेक सिंह इसका जायदा लेने पहुंचे. उनके साथ जिले के तमाम वरीय अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए.
डीएम ने दिए निर्देश
डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि जिस तरह बड़ी संख्या में प्रवासी लौट रहे हैं. इसे देखते हुए और भी क्वारंटीन सेंटर्स की जरूरत पड़ेगी. उन्हें वहां मौजूद अधिकारियों को इसके लिए भवन चिंहित करने को कहा. इसके अलावा सभी सेंटर्स पर रहने-खाने, पेय जल और शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
कम्युनिटी किचन का सेट होगा तैयार
अभिषेक सिंह ने मौके पर मौजूद पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को पर्याप्त संख्या में शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विश्व विद्यालय में भी एक ट्रांजिट पॉइंट बनवाया जाए. जिसकी मॉनिटरिंग डीसीएलआर सदर ललित भूषण करेंगे. साथ ही यहां एक कम्युनिटी किचन सेट तैयार करने को भी कहा.
लौट रहे हैं प्रवासी
बता दें कि प्रदेश में प्रवासियों के लौटने का दौर जारी है. ये ट्रेन, बस, छोटी गाड़ी या पैदल ही चलकर पहुंच रहे हैं. मुख्ममंत्री ने देश भर में रह रहे बिहारियों को एक सप्ताह में वापस लाने का भरोसा दिया है. ऐसे में बड़ी संख्या में प्रवासियों के लौटने की उम्मीद की जा रही है. जिसके मद्देनजर गया सहित सभी जिलों में तैयारी की जा रही है.