ETV Bharat / state

गया: कोरोना से उबरने के बाद डीएम ने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण, पीपीई किट पहनकर मरीजों से लिया फीडबैक - गया एएनएमएमसीएच

गया के डीएम कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित हुए थे. ठीक होते ही वे एएनएमएमसीएच पहुंचे. पीपीई किट पहन कर मरीजों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया. मरीजों के साथ उन्होंने अपना अनुभव भी साझा किया.

निरीक्षण करते डीएम
निरीक्षण करते डीएम
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 10:17 AM IST

गया: जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने सुरक्षा एवं बचाव संबंधी निर्देश देते हुए स्वयं पीपीई किट पहनकर कोरोना से संक्रमित भर्ती मरीजों के पास जाकर उनका हाल-चाल जाना. उनकी समस्याओं से रूबरू हुए तथा उनके इलाज, खानपान सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.

यह भी पढ़ें- 15 मिनट में बेड, 30 मिनट में रेमडेसिविर इंजेक्‍शन, ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं सोनू सूद

चिकित्सकों के लिए तैयार हो फुल ड्यूटी लिस्ट
जिला पदाधिकारी ने प्रभारी अधीक्षक एएनएमएमसीएच को सख्त निर्देश दिया कि सभी डॉक्टरों का समुचित सदुपयोग करें. ताकि मरीज के इलाज में किसी प्रकार की कमी न रहे. उन्होंने निर्देश दिया कि वार्ड में ऑक्सीमीटर पर्याप्त संख्या में रखें, ताकि समय-समय पर मरीजों के ऑक्सीजन लेवल की जांच की जा सके.

उन्होंने चिकित्सक की ड्यूटी लिस्ट का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि सभी चिकित्सकों की फुल ड्यूटी लिस्ट तैयार करें. किसी चिकित्सक को बैठा कर न रखें.

इलेक्ट्रिक बेल लगाने की हो व्यवस्था
डीएम ने गंभीर संक्रमित मरीजों के पास इलेक्ट्रिक बेल लगाने का निर्देश दिया, ताकि किसी प्रकार की समस्या होने पर बेल बजाकर चिकित्सा कर्मी, वार्ड ब्वॉय को अपनी समस्या बता सके.

मरीजों के परिजनों को उनका का हाल-चाल लेने हेतु मरीजों के लिए बने शेड में इंटरकॉम लैंडलाइन लगाने का निर्देश दिया. ताकि वार्ड ब्वॉय, चिकित्सा कर्मी, परिचारिका से बात कर अपने मरीज की स्थिति से अवगत हो सकें.

गया डीएम ने किया निरीक्षण
गया डीएम ने किया निरीक्षण

जिले में नहीं है ऑक्सीजन की कमी
जिला पदाधिकारी ने एमसीएच ब्लॉक (मातृ शिशु अस्पताल) में पीपीई किट पहनकर संक्रमित मरीजों के वार्ड में जाकर इलाज, खानपान, दवा, ऑक्सीजन एवं अन्य सुविधा के संबंध में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने निर्देश दिया कि एमसीएच के प्रत्येक फ्लोर के लिए चिकित्सक प्रभारी की ड्यूटी लगाएं.

साथ ही नर्सेज की संख्या में बढ़ोतरी करें. एएनएमएमसीएच में कोरोना से संबंधित मरीज की भर्ती हेतु 250 बेड की तैयारी की जा रही है. जिला पदाधिकारी द्वारा एफएमटी तथा इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि एएनएमएमसीएच में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. लगभग 600 सिलिंडर प्रतिदिन लग रहे हैं.

'ऐसे मरीज जिनका ऑक्सीजन लेवल 94 से कम है, वे ही अस्पताल में भर्ती हों. मैंने दोनों टीके का खुराक लिया, इसलिए अस्पताल में जाने की नौबत नहीं आयी. गंभीर लक्षण प्रकट नहीं हुए. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अधिक घबराने की जरूरत नहीं है. अपनी बारी आने पर कोरोना के दोनों टीके लगवा लें. मास्क अवश्य पहनें तथा सामाजिक दूरी बनाए रखें. मरीजों तथा उनके परिजनों से डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी अच्छा बर्ताव करें. सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी सदैव मरीजों की सेवा में तत्पर रह रहे हैं.' -अभिषेक सिंह, डीएम

पदाधिकारी और चिकित्सक थे मौजूद
निरीक्षण में सहायक समाहर्ता, प्रभारी अधीक्षक, एएनएमएमसीएच, प्रभारी प्राचार्य, एएनएमएमसीएच, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी/चिकित्सक मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में 67 मौत, 11801 नए केस, पटना HC में कोरोना मामले को लेकर होगी सुनवाई

गया: जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने सुरक्षा एवं बचाव संबंधी निर्देश देते हुए स्वयं पीपीई किट पहनकर कोरोना से संक्रमित भर्ती मरीजों के पास जाकर उनका हाल-चाल जाना. उनकी समस्याओं से रूबरू हुए तथा उनके इलाज, खानपान सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.

यह भी पढ़ें- 15 मिनट में बेड, 30 मिनट में रेमडेसिविर इंजेक्‍शन, ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं सोनू सूद

चिकित्सकों के लिए तैयार हो फुल ड्यूटी लिस्ट
जिला पदाधिकारी ने प्रभारी अधीक्षक एएनएमएमसीएच को सख्त निर्देश दिया कि सभी डॉक्टरों का समुचित सदुपयोग करें. ताकि मरीज के इलाज में किसी प्रकार की कमी न रहे. उन्होंने निर्देश दिया कि वार्ड में ऑक्सीमीटर पर्याप्त संख्या में रखें, ताकि समय-समय पर मरीजों के ऑक्सीजन लेवल की जांच की जा सके.

उन्होंने चिकित्सक की ड्यूटी लिस्ट का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि सभी चिकित्सकों की फुल ड्यूटी लिस्ट तैयार करें. किसी चिकित्सक को बैठा कर न रखें.

इलेक्ट्रिक बेल लगाने की हो व्यवस्था
डीएम ने गंभीर संक्रमित मरीजों के पास इलेक्ट्रिक बेल लगाने का निर्देश दिया, ताकि किसी प्रकार की समस्या होने पर बेल बजाकर चिकित्सा कर्मी, वार्ड ब्वॉय को अपनी समस्या बता सके.

मरीजों के परिजनों को उनका का हाल-चाल लेने हेतु मरीजों के लिए बने शेड में इंटरकॉम लैंडलाइन लगाने का निर्देश दिया. ताकि वार्ड ब्वॉय, चिकित्सा कर्मी, परिचारिका से बात कर अपने मरीज की स्थिति से अवगत हो सकें.

गया डीएम ने किया निरीक्षण
गया डीएम ने किया निरीक्षण

जिले में नहीं है ऑक्सीजन की कमी
जिला पदाधिकारी ने एमसीएच ब्लॉक (मातृ शिशु अस्पताल) में पीपीई किट पहनकर संक्रमित मरीजों के वार्ड में जाकर इलाज, खानपान, दवा, ऑक्सीजन एवं अन्य सुविधा के संबंध में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने निर्देश दिया कि एमसीएच के प्रत्येक फ्लोर के लिए चिकित्सक प्रभारी की ड्यूटी लगाएं.

साथ ही नर्सेज की संख्या में बढ़ोतरी करें. एएनएमएमसीएच में कोरोना से संबंधित मरीज की भर्ती हेतु 250 बेड की तैयारी की जा रही है. जिला पदाधिकारी द्वारा एफएमटी तथा इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि एएनएमएमसीएच में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. लगभग 600 सिलिंडर प्रतिदिन लग रहे हैं.

'ऐसे मरीज जिनका ऑक्सीजन लेवल 94 से कम है, वे ही अस्पताल में भर्ती हों. मैंने दोनों टीके का खुराक लिया, इसलिए अस्पताल में जाने की नौबत नहीं आयी. गंभीर लक्षण प्रकट नहीं हुए. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अधिक घबराने की जरूरत नहीं है. अपनी बारी आने पर कोरोना के दोनों टीके लगवा लें. मास्क अवश्य पहनें तथा सामाजिक दूरी बनाए रखें. मरीजों तथा उनके परिजनों से डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी अच्छा बर्ताव करें. सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी सदैव मरीजों की सेवा में तत्पर रह रहे हैं.' -अभिषेक सिंह, डीएम

पदाधिकारी और चिकित्सक थे मौजूद
निरीक्षण में सहायक समाहर्ता, प्रभारी अधीक्षक, एएनएमएमसीएच, प्रभारी प्राचार्य, एएनएमएमसीएच, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी/चिकित्सक मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में 67 मौत, 11801 नए केस, पटना HC में कोरोना मामले को लेकर होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.