ETV Bharat / state

गयाः हजयात्रियों की सकुशल वापसी पर गेट टू गेदर और दावत का आयोजन

author img

By

Published : Aug 30, 2019, 3:21 AM IST

हजयात्रियों की अंतिम वापसी पर हज समिति गया की ओर से गेट टू गेदर आयोजन किया गया. जिसमें हज भवन के उच्च अधिकारियों ने भाग लिया और रज़ाकारों के साथ दावत का आनंद लिया. साथ ही अगले वर्ष ईमानदारी के साथ हजयात्रियों की सेवा करने का आश्वासन दिया.

गेट टू गेदर और दावत का आयोजन

गया: हज यात्रा पर गये बिहार के हजयात्रियों की अंतिम वापसी गुरुवार को संपन्न हो गई. इस मौके पर हवाई अड्डे पर गया हज समिति की ओर से गेट टू गेदर और दावत का आयोजन किया गया. वहीं मौके पर एक महीने से हजयात्रियों की सेवा करने वाले रजाकार (वोलेंटियर) काफी खुश नजर आए.

gaya
रजाकार महबूब खान

क्या है रजाकार का कहना
गया हवाई अड्डे पर हजयात्रियों के अंतिम जत्थे तक उनके सेवा में रजाकार लगे रहे. उन्होंने कहा कि हजयात्रियों की सेवा का पवित्र भाव हमें यहां खींच लाता हैं. रजाकारों का कहना है कि हजयात्रियों की सेवा कर हमलोंगो को सफलता और स्वास्थ की दुआ मिलती है. रजाकार महबूब खान कहते हैं कि यहां का दृश्य अच्छा होता है, बच्चे, बूढ़े और जवान, सभी हजयात्रियों की सेवा में निस्वार्थ भाव से लगे रहते हैं. वहीं मोहम्मद मोबशशिर कहते हैं कि उनकी सेवा करने में उन्हें आन्नद मिलता है. रजाकारों को अगले साल हजयात्रियों की सेवा करने की उम्मीद है.

gaya
मगध प्रमंडल आयुक्त पंकज कुमार पाल

सब इंस्पेक्टर का क्या है कहना

हजयात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था की देख रेख में रहीं सब-इंस्पेक्टर मीरा कुमारी का कहना है कि हजयात्रियों की सेवा करना उनका सौभाग्य है. उनका कहना है कि हजयात्रियों की सेवा करने से उनके दिल को शांति मिलती है. उन्होंने आगे भी मौका मिलने पर हजयात्रियों की सेवा करने की बात कही.

gaya
सब इंस्पेक्टर मीरा कुमारी

मगध प्रमंडल आयुक्त का क्या है कहना
मगध प्रमंडल आयुक्त पंकज कुमार पाल ने हजयात्रियों की उड़ान और वापसी की सफलता पर खुशी जाहीर की. उन्होंने कहा कि वह खुश है कि वह जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभा पाए. साथ ही उन्होंने सभी सरकारी कर्मी और एयरपोर्ट कर्मी के बेहतर कार्य की सरहना भी किया.

गयाः हजयात्रियों की सकुशल वापसी पर गेट टू गेदर और दावत का आयोजन

दावत में ये रहे शामील

हज समिति गया की ओर से गेट टू गेदर आयोजन में मगध जोन के कमिश्नर पंकज कुमार पाल, डीएम अभिषेक कुमार सिंह, चेयरमैन इलायस हुसैन सहित जिले और हज भवन के उच्च अधिकारियों ने हिस्सा लिया और, रज़ाकारों के साथ दावत का आनंद लिया. साथ ही अगले वर्ष ईमानदारी के साथ हजयात्रियों की सेवा करने का आश्वासन दिया.

गया: हज यात्रा पर गये बिहार के हजयात्रियों की अंतिम वापसी गुरुवार को संपन्न हो गई. इस मौके पर हवाई अड्डे पर गया हज समिति की ओर से गेट टू गेदर और दावत का आयोजन किया गया. वहीं मौके पर एक महीने से हजयात्रियों की सेवा करने वाले रजाकार (वोलेंटियर) काफी खुश नजर आए.

gaya
रजाकार महबूब खान

क्या है रजाकार का कहना
गया हवाई अड्डे पर हजयात्रियों के अंतिम जत्थे तक उनके सेवा में रजाकार लगे रहे. उन्होंने कहा कि हजयात्रियों की सेवा का पवित्र भाव हमें यहां खींच लाता हैं. रजाकारों का कहना है कि हजयात्रियों की सेवा कर हमलोंगो को सफलता और स्वास्थ की दुआ मिलती है. रजाकार महबूब खान कहते हैं कि यहां का दृश्य अच्छा होता है, बच्चे, बूढ़े और जवान, सभी हजयात्रियों की सेवा में निस्वार्थ भाव से लगे रहते हैं. वहीं मोहम्मद मोबशशिर कहते हैं कि उनकी सेवा करने में उन्हें आन्नद मिलता है. रजाकारों को अगले साल हजयात्रियों की सेवा करने की उम्मीद है.

gaya
मगध प्रमंडल आयुक्त पंकज कुमार पाल

सब इंस्पेक्टर का क्या है कहना

हजयात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था की देख रेख में रहीं सब-इंस्पेक्टर मीरा कुमारी का कहना है कि हजयात्रियों की सेवा करना उनका सौभाग्य है. उनका कहना है कि हजयात्रियों की सेवा करने से उनके दिल को शांति मिलती है. उन्होंने आगे भी मौका मिलने पर हजयात्रियों की सेवा करने की बात कही.

gaya
सब इंस्पेक्टर मीरा कुमारी

मगध प्रमंडल आयुक्त का क्या है कहना
मगध प्रमंडल आयुक्त पंकज कुमार पाल ने हजयात्रियों की उड़ान और वापसी की सफलता पर खुशी जाहीर की. उन्होंने कहा कि वह खुश है कि वह जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभा पाए. साथ ही उन्होंने सभी सरकारी कर्मी और एयरपोर्ट कर्मी के बेहतर कार्य की सरहना भी किया.

गयाः हजयात्रियों की सकुशल वापसी पर गेट टू गेदर और दावत का आयोजन

दावत में ये रहे शामील

हज समिति गया की ओर से गेट टू गेदर आयोजन में मगध जोन के कमिश्नर पंकज कुमार पाल, डीएम अभिषेक कुमार सिंह, चेयरमैन इलायस हुसैन सहित जिले और हज भवन के उच्च अधिकारियों ने हिस्सा लिया और, रज़ाकारों के साथ दावत का आनंद लिया. साथ ही अगले वर्ष ईमानदारी के साथ हजयात्रियों की सेवा करने का आश्वासन दिया.

Intro:हज यात्रा पूरी करने के बाद बिहार तीर्थयात्रियों के अंतिम तीर्थयात्रियों की वापसी गुरुवार को पूरी हो गई। इस वजह से हवाई अड्डे पर लगभग एक महीने से तीर्थयात्रियों की सेवा करने वाले रजाकार (वोलेंटियर) के चेहरों पर खुशी देखी जा रही थी । हज यात्रा के समापन पर हज कमिटी द्वारा दावत दी गई।Body:गया हवाई अड्डे पर हजयात्रियों के अंतिम जत्थे तक के सेवा में लगे वोलेंटियर ने कहा हजयात्रियों की सेवा का पवित्र भाव हमें यहां खींच लाता है । इस एक महीने के लिए हमें ग्यारह महीने तक का इंतजार रहता है और इस से पूरे वर्ष ऊर्जा प्रदान होता है।

मगध प्रमंडल आयुक्त पंकज कुमार पाल ने कहा इस बात से प्रसन्न हैं कि तीर्थयात्रियों की उड़ान और वापसी की जिम्मेदारी अच्छी तरह से पूरी हो गई है। सभी स्वयंसेवकों, जिनमें सरकारी कर्मी और एयरपोर्ट कर्मी भी शामिल हैं।उन सभी के द्वारा बेहतर कार्य किए गए हैं ।

इस खुशी में हवाई अड्डे पर हज समिति गया ओर से गेट टू गेदर का आयोजन हुआ । इसके तहत रात्रि खाने की दावत भी हुई । मगध जोन के कमिश्नर पंकज कुमार पाल, डीएम अभिषेक कुमार सिंह, चेयरमैन इलायस हुसैन सहित जिले और हज भवन के उच्च अधिकारियों ने भाग लिया और रज़ाकारों के साथ दावत का आनंद लिया। और साथ ही अगले वर्ष ईमानदारी के साथ तीर्थयात्रियों की सेवा करने का आश्वासन दिया।

रजाकार महबूब खान कहते हैं कि यहां का दृश्य अच्छा होता है , बच्चे, बूढ़े और जवान, सभी तीर्थयात्रियों की सेवा में निस्वार्थ भाव से लगे रहते हैं।

मोहम्मद मोबशशिर कहते हैं कि तीर्थयात्रियों की सेवा करना उन्हें मज़ा आता है, तीर्थयात्रियों के ज़रिए सफलता, स्वास्थ्य की दुआ मिलती है , अगले साल फिर से सेवा करने का मौका मिलने की उम्मीद है।

तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष में रहीं सब-इंस्पेक्टर, मीरा कुमारी का कहना है कि तीर्थयात्रियों की सेवा करना उनका सौभाग्य है , तीर्थयात्रियों के सेवा से उनके दिल को शांति मिली है। अगर आगे भी तीर्थयात्रियों की सेवा करने का मौका मिला तो वो करेंगी ।

नियंत्रण कक्ष समेत सभी शिविरों में तैनात सरकारी कर्मचारियों ने तीर्थयात्रियों की खिदमत पर खुशी ज़ाहिर की और सभी ने कहा कि अगर अगले वर्ष भी मौका मिला तो इसी तरह सेवा करेंगे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.