गया: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Former President In Bodhgaya) आज बोधगया के महाबोधि मंदिर आये. जहां मंदिर के गर्भगृह में उन्होंने भगवान बुद्ध के दर्शन किए. वे आज यहां 17वां अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. मुख्य अतिथि के तौर पर वहां उन्होंने 17वें अंतराष्ट्रीय त्रिपिटक समारोह का शुभारंभ अपने कर कमलों से किया.
ये भी पढ़ें- बोधगया: बौद्ध धर्मावलंबियों का महाकुंभ होता है कालचक्र पूजा, कई देशों से आते हैं श्रद्धालु
बोधगया पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति कोविन्द: आज देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे. जिसके बाद वे सड़क मार्ग से सीधे बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध के दर्शन किए. इसके बाद पवित्र बोधिवृक्ष का भी दर्शन किया. इस दौरान वे बोधगया में चल रहे 17वां अंतराष्ट्रीय त्रिपिटक समारोह में शामिल हुए.
इस मौके पर महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोधगया पहुंचे हैं. जहां उन्होंने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की है. इसके साथ ही वे महाबोधि मंदिर परिसर में आयोजित 17वां अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक समारोह में शामिल हुए हैं. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने ही इस समारोह का उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि यह समारोह पूरे 10 दिनों तक चलेगा. जिसमें कई देश- विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जिसमें विश्व शांति हेतु बौद्ध श्रद्धालुओं द्वारा सुत्तपाठ किया जाएगा.
"देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोधगया पहुंचे हैं. जहां उन्होंने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की है. इसके साथ ही महाबोधि मंदिर परिसर में आयोजित 17वां अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक समारोह में शामिल हुए हैं. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के पहुंचने के बाद ही इस कार्यक्रम के समारोह का शुभारंभ किया है".- डॉ. अरविंद कुमार सिंह, सदस्य, महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति, बोधगया.
ये भी पढ़ेंः बोधगया: बौद्ध धर्मावलंबियों का महाकुंभ होता है कालचक्र पूजा, कई देशों से आते हैं श्रद्धालु