ETV Bharat / state

गया: भाजपा के पूर्व विधान पार्षद को मिली जान से मारने की धमकी

author img

By

Published : Jan 31, 2021, 1:13 PM IST

भाजपा के पूर्व विधान पार्षद सह वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंह को मोबाइल पर आज सुबह जान से मारने की धमकी मिली है. वहीं धमकी मिलने के बाद भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंह ने कोतवाली थाने में लिखित आवेदन दिया है.

भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंह
भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंह

गया: भाजपा के पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह को फोन से जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंह ने कोतवाली में लिखित शिकायत दी है. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

किसान आंदोलन पर किया था ट्वीट

कोतवाली थाना क्षेत्र के रामधनपुर मोहल्ला के रहने वाले,भाजपा के पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह को आज अज्ञात नंबर से फोन कर जान से मारने की धमकी मिली है. भाजपा नेता ने कई बार किसान आंदोलन के संबंध में ट्वीट किया था.

ये भी पढ़ें- रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी को जान से मारने की धमकी देने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार


कोतवाली थाना में दिया आवेदन
इस संबंध में भाजपा के पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि किसानों द्वारा कृषि बिल के विरोध में किए जा रहे आंदोलन पर हमने कृषि बिल के समर्थन में ट्वीट किया था. संभवत इसी को लेकर चंडीगढ़ से आए एक नंबर के द्वारा 'मारे जाओगे, मारे जाओगे' कहकर फोन को काट दिया गया. जब हमने ट्रू कॉलर में नंबर देखा तो वह नंबर चंडीगढ़ का निकला. जिसके बाद स्थानीय कोतवाली थाना में आवेदन दिया है. जिस लैंड लाइन नंबर से फोन कर धमकी दी गयी है. वह लैंड लाइन नंबर एंटी फॉर्मर्स कंपनी के नाम से ट्रू कॉलर पर शो कर रहा है और उसमें रिलायंस जिओ भी लिखा हुआ दिखा रहा है.

गया: भाजपा के पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह को फोन से जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंह ने कोतवाली में लिखित शिकायत दी है. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

किसान आंदोलन पर किया था ट्वीट

कोतवाली थाना क्षेत्र के रामधनपुर मोहल्ला के रहने वाले,भाजपा के पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह को आज अज्ञात नंबर से फोन कर जान से मारने की धमकी मिली है. भाजपा नेता ने कई बार किसान आंदोलन के संबंध में ट्वीट किया था.

ये भी पढ़ें- रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी को जान से मारने की धमकी देने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार


कोतवाली थाना में दिया आवेदन
इस संबंध में भाजपा के पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि किसानों द्वारा कृषि बिल के विरोध में किए जा रहे आंदोलन पर हमने कृषि बिल के समर्थन में ट्वीट किया था. संभवत इसी को लेकर चंडीगढ़ से आए एक नंबर के द्वारा 'मारे जाओगे, मारे जाओगे' कहकर फोन को काट दिया गया. जब हमने ट्रू कॉलर में नंबर देखा तो वह नंबर चंडीगढ़ का निकला. जिसके बाद स्थानीय कोतवाली थाना में आवेदन दिया है. जिस लैंड लाइन नंबर से फोन कर धमकी दी गयी है. वह लैंड लाइन नंबर एंटी फॉर्मर्स कंपनी के नाम से ट्रू कॉलर पर शो कर रहा है और उसमें रिलायंस जिओ भी लिखा हुआ दिखा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.