गया: देश के साथ ही गया में भी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई. टीकाकरण के लिए 14 केंद्र बनाये गये हैं. वहीं पहला और दूसरा टीका लगाने वाले हेल्थ वर्कर को पूर्व कृषि मंत्री प्रेम कुमार और सांसद विजय कुमार ने माला पहनाकर सम्मानित किया.
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान
वही डेंटल डॉक्टर राजीव कुमार ने बताया कि ये टीकाकरण पेनलेस है. यह आसान प्रकिया है, इस प्रकिया से किसी को परेशानी नही होगी. 40 मिनट की प्रक्रिया बिल्कुल सामान्य है.वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. इससे डरने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें- बिहार में बेहाल लॉ एंड ऑर्डर पर मांझी की CM नीतीश को नसीहत- 'बिना भय होय न प्रीत...'
'टीका से कोई परेशानी नहीं'
एएनएम गीता कुमारी ने बताया कि टीका से हमें कोई परेशानी नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने लोगों को टीकाकरण करने के लिए प्रेरित किया. बता दे कि प्रथम फेज में गया जिले में लगभग 19 हजार लोगों को टीका दिया जाएगा. वहीं आज जिले के 14 केंद्रों पर 100-100 हेल्थ वर्कर को टीका दिया गया.