गया: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. यहां के बाटा मोड़ मोहल्ला स्थित केटीएम बाइक के शोरूम में अचानक आग लग गई है. बताया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी है. आग लगने की इस घटना में लगभग 90 लाख रूपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः गयाः महकार में आग लगाने से 4 घर राख, 12 मवेशियों की मौत
शार्ट सर्किट के कारण लगी आग
आग लगने के बारे में बताते हुए केटीएम बाइक शोरूम के मालिक रोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. आनन-फानन में किसी तरह हम लोगों ने अपनी जान बचाई. इसके बाद घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई.
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. उन्होंने कहा कि शोरूम में केटीएम कंपनी की 12 बाइकें थीं जो पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं.
80 से 90 लाख का नुकसान
इसके अलावा शोरूम भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. रोहित कुमार गुप्ता की माने तो आगलगी कि इस घटना में उन्हें करीब 80 से 90 लाख रूपए का नुकसान हुआ है.