गया: बिहार के गया में कपड़े की दुकान में भीषण अगलगी की घटना हुई है. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गया. घटना बीती देर रात्रि की बताई जाती है. यह घटना गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र अंतर्गत की है. जानकारी के अनुसार आगलगी की घटना विष्णुपद थाना क्षेत्र में हुई है.
ये भी पढ़ें- Gopalganj News: एथेनॉल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अग्निशमन की 6 गाड़िया बुझाने में जुटी
कपड़े की दुकाना में लगी आग: बताया जा रहा है कि विष्णुपद थाना अंतर्गत बाईपास के समीप लेडीज फैशन फेयर कपड़े की दुकान संचालित है. इसी दुकान में बीती रात्र को आग लग गई. आग लगने की घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने दुकान के संचालक मोहम्मद आफताब आलम और दमकल की टीम को दी.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू: आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन दुकान की सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. पीड़ित दुकानदार ने भी शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही है.
"हमारी दुकान लेडीज फैशन फेयर में बीती देर रात्रि को आग लग गई. आग लगने की घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को द्वारा मिली, तो हम मौके पर पहुंचे. आग को बुझाने के लिए दमकल की टीम आई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. सारा सामान जलकर खाक हो चुका है. करीब 19 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई है. हाल ही में हमने कपड़े की बड़ी खेप बाहर से मंगाई थी, वह भी जलकर खाक हो गया."- मो. आफताब आलम, दुकान संचालक