गयाः जिले में जन अधिकार युवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी के रिहाई एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन के जाप युवा परिषद के जिलाध्यक्ष ओम यादव के नेतृत्व में किया गया. प्रदर्शन की खास बात ये रही कि जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष ओम यादव ने प्रदर्शन के दौरान अपने बालों का मुंडन करवा कर नीतीश सरकार के खिलाफ़ अपना विरोध जताया.
इसे भी पढ़ेंः RJD विधायक को जान का खतरा! कहा- 'मैं कहां जाऊं..न थानेदार सुनता है न सरकार'
जारी रहेगा प्रदर्शन
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जाप युवा परिषद के जिलाध्यक्ष ओम यादव ने बताया कि जब वैश्विक महामारी में पूरे देश के लोग अपने अपने घरों में दुबके हुए थे तब एकमात्र गरीबों का मसीहा अपने जान की परवाह न करते हुए जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन, दवा, खाना, अस्पताल में बेड के साथ अन्य सुविधाओं को मुहैया करा रहे थे.
जब कोरोना से पीड़ित मरीजों को एम्बुलेंस नहीं मिल रहा था तो पप्पू यादव ने एक एम्बुलेंस चोर सांसद की पोल खोली. जिससे नीतीश सरकार चिढ़ गई और जाप सुप्रीमों को एक झूठे केस में फंसा दिया.
ओम यादव ने कहा कि जब तक बिहार सरकार जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी को झूठे आरोपों से बरी नहीं करती, बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया नहीं कराती और एम्बुलेंस चोर राजीव प्रताप रूड़ी को गिरफ्तार नहीं करती तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.