ETV Bharat / state

गया: तिलकुट की सौंधी खुशबू से महक रही गलियां, विदेशों तक फैला है स्वाद

गया के गलियों में इन दिनों तिलकुट की सौंधी खुशबू फैल रही है. इस बार शहर के दुकानों में गुड़ के तिलकुट, चीनी की तिलकुट नारियल के तिलकुट, खोवा के तिलकुट और सूखा मेवा के तिलकुट बनाए जा रहे हैं.

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 2:31 PM IST

Famous tilkut made in Ramna Road shops in Gaya
Famous tilkut made in Ramna Road shops in Gaya

गया: मोक्ष की नगरी गयाजी की गलियों में इन दिनों सौंधी खुशबू की महक काफी बिखरी हुई है. धम-धम की आवाज गूंज रही है. इन दुकानों में नववर्ष के आगमन और मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट बनाया जा रहा है.

जिले के रमणा रोड में करीब 140 साल पहले से तिलकुट बनाना शुरू हुआ था. आज के दौर में भी लोगों के बीच तिलकुट बेचने की होड़ लगी रहती है. इस व्यवसाय से लगभग हजारों लोग सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं. इस समय तिलकुट का स्वाद विदेशों तक फैला हुआ है.

Famous tilkut made in Ramna Road shops in Gaya
बनाया जा रहा तिलकुट

लोग कर रहे तारीफ
इन दिनों तिलकुट की दुकानों पर काफी भीड़ लगी रहती है. तिलकुट खरीदने के लिए आने वाले लोग इसकी काफी तारीफ करते हैं. पंजाब से वापस लौटे व्यक्ति योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि जब से यहां रह रहा हुं तब से तिलकुट खरीद कर खा रहा हुं. काफी स्वादिष्ट होता है. वहीं, तिलकुट बनाने के बारे में कारीगर ने काफी जानकारी दी.

पेश है रिपोर्ट

सरकार से मदद की अपील
इस मौके पर गया धाम तिलकुट व्यवसाय संघ के अध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि यहां पर पिछले साल 50 टन तिल का व्यापार हुआ था. हालांकि नालंदा के सिलाव का खाजा को जीआई टैग मिल गया है. लेकिन गया के तिलकुट को अभी तक जीआई टैग नहीं मिला है. इससे मकर संक्रांति के बाद तिलकुट के बाजार में काफी कमी देखने को मिलती है. हम सरकार से अपील कर रहे हैं कि तिलकुट व्यवसाय को भी मार्केट उपलब्ध करवाई जाए.

गया: मोक्ष की नगरी गयाजी की गलियों में इन दिनों सौंधी खुशबू की महक काफी बिखरी हुई है. धम-धम की आवाज गूंज रही है. इन दुकानों में नववर्ष के आगमन और मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट बनाया जा रहा है.

जिले के रमणा रोड में करीब 140 साल पहले से तिलकुट बनाना शुरू हुआ था. आज के दौर में भी लोगों के बीच तिलकुट बेचने की होड़ लगी रहती है. इस व्यवसाय से लगभग हजारों लोग सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं. इस समय तिलकुट का स्वाद विदेशों तक फैला हुआ है.

Famous tilkut made in Ramna Road shops in Gaya
बनाया जा रहा तिलकुट

लोग कर रहे तारीफ
इन दिनों तिलकुट की दुकानों पर काफी भीड़ लगी रहती है. तिलकुट खरीदने के लिए आने वाले लोग इसकी काफी तारीफ करते हैं. पंजाब से वापस लौटे व्यक्ति योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि जब से यहां रह रहा हुं तब से तिलकुट खरीद कर खा रहा हुं. काफी स्वादिष्ट होता है. वहीं, तिलकुट बनाने के बारे में कारीगर ने काफी जानकारी दी.

पेश है रिपोर्ट

सरकार से मदद की अपील
इस मौके पर गया धाम तिलकुट व्यवसाय संघ के अध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि यहां पर पिछले साल 50 टन तिल का व्यापार हुआ था. हालांकि नालंदा के सिलाव का खाजा को जीआई टैग मिल गया है. लेकिन गया के तिलकुट को अभी तक जीआई टैग नहीं मिला है. इससे मकर संक्रांति के बाद तिलकुट के बाजार में काफी कमी देखने को मिलती है. हम सरकार से अपील कर रहे हैं कि तिलकुट व्यवसाय को भी मार्केट उपलब्ध करवाई जाए.

Last Updated : Dec 15, 2020, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.