गया: शेरघाटी थाना इलाके महिला की संदेहास्पद मौत मामले में अब नया मोड़ आ गया है. मृतिका के परिजनों का आरोप है कि शराब के नशे में कुछ लोगों ने पहले सामूहिक दुष्कर्म किया और बाद में हत्या कर दी.
शराब पीकर सामूहिक दुष्कर्म की आशंका
मृतिका के परिजनों के मुताबिक गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे महिला का निर्वस्त्र शव खेत में पड़ा था. घटनास्थल के पास एक हरे रंग का बोतल, अंडे का छिलका और पका हुआ आलू का छिलका बिखरा पड़ा था. परिवारजनों को संदेह है कि कुछ लोगों ने शराब पीकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें:- 4 लाख का चेक देकर सरकार ने लगाया था 'मुआवजे का मरहम', अब 'जख्म कुरेद' रहे अधिकारी
हत्याकांड के अनुसंधान में आया नया मोड़
वहीं इस बयान से हत्याकांड के अनुसंधान में नया मोड़ आ गया है. मृतक के परिजन का कहना है कि महिला की हत्या से पहले कुछ लोगों ने उसके साथ शराब पीकर सामूहिक दुष्कर्म किया. अब देखना होगा कि पुलिस इस हत्याकांड में क्या खुलासा करती है.