गया: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले के संतोष वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने घरेलू सामग्री से फेस शिल्ड तैयार किया है. जो कि गया के विभिन्न कोरोना योद्धाओं को उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं. ताकि ड्यूटी के दौरान वायरस के संक्रमण से बच सके और दूसरों की सेवा कर सके.
इस मौके पर संतोष वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक यश वर्मा ने बताया कि गया जिला के अंतर्गत चंदौती थाना के प्रभारी दयानंद यादव जी के निरीक्षण में वहां के सिपाहियों के बीच फेस शिल्ड देकर उन्हें सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि पूरा देश इस समय कोरोना जैसे महामारी से गुजर रहा है. ऐसे में कोरोना वॉरियर्स जैसे पुलिसकर्मी, डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच फेस शिल्ड बांटा गया. यश शर्मा ने कहा कि इस शिल्ड की कीमत करीब 25 रुपये है. लेकिन पीएम मोदी के लोकल को प्राथमिकता देने की बातों को ध्यान में रखते हुए इसे घर पर ही निर्माण किया गया है.
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दी जानकारी
सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर सुरक्षाकर्मी हमारी सेवा में दिन रात एक कर काम कर रहे हैं, तो हमारा भी उनके प्रति कुछ फर्ज बनता है. उनका ये भी कहना है कि इसी को मद्देनजर हमने इस फेस शिल्ड का निर्माण किया है और वितरण करना शुरू किया.
थानाध्यक्ष का संतोष वेलफेयर को धन्यवाद
चंदौती थाना के थानाध्यक्ष धनंजय कुमार यादव ने बताया कि संतोष वेलफेयर फाउंडेशन समाज में अच्छा कार्य कर रहा है. यह फेस शिल्ड से हम सिपाहियों को काफी हद तक सुरक्षा प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि इस शिल्ड के लिए संतोष वेलफेयर के सारे सदस्यों को मैं धन्यवाद करता हूं.