गया: जिले में एक बारात के डेकोरेशन और डीजे की लाइट से सैकड़ों लोगों की आखों में समस्या होने लगी. इससे लोगों को आखों से कम दिखने लगा. इसके बाद लोग आनन-फानन में अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने सभी पीड़ितों का इलाज किया.
मामला जिले के आमस थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिगहा टोला का है. बताया जा रहा है कि बुधवार रात को यहां एक बारात आई थी. इस बारात के डेकोरेशन और डीजे की लाइट से बाराती सहित ग्रामीणों की आंखों में समस्या होने लगा. सभी पीड़ितों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने 30 ग्रामीणों को गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया.
इलाज कर डॉक्टर ने मरीजों को घर भेजा
अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में बताया कि स्वास्थ्य केंद्र से अधीक्षक के नाम से पत्र आया था. 30 मरीजों के बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया जा रहा है. सभी मरीजों को डॉक्टर ने इलाज कर घर भेज दिया. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को एक भी दवा नहीं दिया.