ETV Bharat / state

गया: बारात की लाइट से सैकड़ों लोगों की आंखों में हुई समस्या, इलाज के लिए पहुंचे अस्पताल - marriage light

गया के बिगहा टोला में लोगों को एक बारात के लाइट से आंखों में समस्या होने लगी. अस्पताल में डॉक्टर ने इलाज कर सभी मरीजों को कर भेज दिया.

गया
author img

By

Published : May 31, 2019, 12:05 AM IST

गया: जिले में एक बारात के डेकोरेशन और डीजे की लाइट से सैकड़ों लोगों की आखों में समस्या होने लगी. इससे लोगों को आखों से कम दिखने लगा. इसके बाद लोग आनन-फानन में अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने सभी पीड़ितों का इलाज किया.

मामला जिले के आमस थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिगहा टोला का है. बताया जा रहा है कि बुधवार रात को यहां एक बारात आई थी. इस बारात के डेकोरेशन और डीजे की लाइट से बाराती सहित ग्रामीणों की आंखों में समस्या होने लगा. सभी पीड़ितों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने 30 ग्रामीणों को गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया.

पीड़ित और अस्पताल प्रशासन का बयान

इलाज कर डॉक्टर ने मरीजों को घर भेजा

अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में बताया कि स्वास्थ्य केंद्र से अधीक्षक के नाम से पत्र आया था. 30 मरीजों के बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया जा रहा है. सभी मरीजों को डॉक्टर ने इलाज कर घर भेज दिया. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को एक भी दवा नहीं दिया.

गया: जिले में एक बारात के डेकोरेशन और डीजे की लाइट से सैकड़ों लोगों की आखों में समस्या होने लगी. इससे लोगों को आखों से कम दिखने लगा. इसके बाद लोग आनन-फानन में अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने सभी पीड़ितों का इलाज किया.

मामला जिले के आमस थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिगहा टोला का है. बताया जा रहा है कि बुधवार रात को यहां एक बारात आई थी. इस बारात के डेकोरेशन और डीजे की लाइट से बाराती सहित ग्रामीणों की आंखों में समस्या होने लगा. सभी पीड़ितों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने 30 ग्रामीणों को गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया.

पीड़ित और अस्पताल प्रशासन का बयान

इलाज कर डॉक्टर ने मरीजों को घर भेजा

अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में बताया कि स्वास्थ्य केंद्र से अधीक्षक के नाम से पत्र आया था. 30 मरीजों के बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया जा रहा है. सभी मरीजों को डॉक्टर ने इलाज कर घर भेज दिया. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को एक भी दवा नहीं दिया.

Intro:इमामगंज से बारात आमस के झड़ी बेहरा गांव में आया था। शादी समारोह में डेकोरेशन द्वारा डीजे लाइट से बाराती और शराती पक्ष दोनो तरफ के लोगो के आंखों में दिक्कत होने लगा। लोगो के आंख में लाली आना और आंखों से दिखना कम का समस्या होने लगा। 30 से ज्यादा ग्रामीण को इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया ,इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई ।


Body:बीती रात गया के आमस थाना क्षेत्र के झड़ी बहेड़ा के धनर बिगहा टोला में के शादी समारोह के खुशी में इमामगंज से आई बाराती और ग्रामीण जुटे थे। जयमाला के वक़्त डेकोरेशन द्वारा चाइनीज डीजे लाइट जलाने से बाराती और शराती के आंखों में तेज जलन होने लगा, कइयों को देखना बन्द होगया, आंखों से सभी को पानी आने लगा। रात भर जैसे तैसे काटकर सुबह स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सभी को आमस के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया , 30 गंभीर ग्रामीण को गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया। जहां आंख के डॉक्टर ने सभी का इलाज कर घर भेज दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया अस्पताल प्रशासन द्वारा एक भी दवा नही दिया गया है।

लगभग 50 से अधिक आये ग्रामीणों ने बताया रात में शादी समारोह में हाईपावर हाईलोजन लाइट लगने से सभी बाराती और ग्रामीण के आंखों में जलन शुरू हो गया था। रात से सुबह होते ही सब बेहाल हो गया था। बहुत के आंखों से देखना बन्द हो गया था। गाँव मे हड़कंप मच गया था। स्थानीय नेता और बीडीओ के मदद से आमस और गया में इलाज हुआ। मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीस मरीजो का इलाज हुआ। इलाज के नाम पर खानापूर्ति हुआ है। एक कागज पर दस दवा लिख दिया गया एक भी दवा मेडिकल अस्पताल से नही मिला है। हम लोग गरीब है और बाहर से दवा खरीदने के लिए पैसे नहीं है। यहां से दावा मांगने पर कहा गया कि यहां दवा का स्टोर बंद हो गया है।

वही अस्पताल के मैनेजर नीरज कुमार ने बताया आमस स्वास्थ्य केंद्र से अधीक्षक के नाम से पत्र आया था। तीस मरीज को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जाए। ऑन ड्यूटी आंख के डॉक्टर से सभी का इलाज करवाया गया है। इलाज के बाद सभी छुट्टि देकर एम्बुलेंस से भेज दिया गया है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.