गया: बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिला अध्यक्ष सूरज मिश्रा ने कहा कि हम लोग पिछले सात दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं. लेकिन कोई भी पदाधिकारी हम से वार्ता करने नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मधेपुरा: इन 2 गांवों में दर्ज नहीं हुए केस, सूझबूझ से वाद निपटाने पर किया गया सम्मानित
मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि पिछले दस साल से हम लोग बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे हैं. इसके बावजूद समय पर वेतन भुगतान नहीं किया जाता है और ना ही अन्य सुविधाएं मिलती है. इसे लेकर कई बार मांग की गई है, लेकिन पदाधिकारी हमारे खिलाफ दमनकारी रणनीति अपनाते हैं और हमारा शोषण करते हैं.
सीएम नीतीश कुमार से की मांग
कार्यपालक सहायक ने कहा कि हम सीएम नीतीश कुमार से मांग करते हैं कि हमारी सेवा नियमित करते हुए हमारे वेतन का भुगतान किया जाए. मजबूरीवश हम लोगों ने अपना काम ठप कर रखा है. यही वजह है कि हम लोग अपने विभिन्न मांगों को लेकर भिक्षाटन करने को मजबूर हैं, अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा.