गयाः बिहार के गया में प्रतिपक्ष नेता विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू और ललन सिंह पर चौतरफा हमला बोला. गया में मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को अपमानित करके उन्हें कतई जनता की सहानुभूति नहीं मिलेगी. वहीं, इस मामले में नीतीश कुमार की चुप्पी पर कहा कि उनका दोहरा खेल खेलना समाज के लिए घातक है.
"जो भ्रष्ट और गलत हैं, वह 'चोर मचाए शोर' वाली कहावत चरितार्थ कर रहे हैं. न्यायालय के सामने हर किसी को झुकना पड़ता है.संवैधानिक संस्था अपना काम करती है. न्यायालय के सामने बात रखनी चाहिए. जनता के सामने कहने वाले कि वे झुकने वाले नहीं है, तो उन्हें न्यायालय के सामने जाना चाहिए. माननीय न्यायालय के सामने हर किसी को झुकना पड़ता है"- विजय कुमार सिन्हा , नेता प्रतिपक्ष
'सीएम का दोहरा खेल समाज के लिए घातक': दरअसल विजय कुमार सिन्हा गया शिक्षक एवं स्नातक विधान परिषद क्षेत्र गया से अपने प्रत्याशी क्रमश: जीवन कुमार और अवधेश नारायण सिंंह के चुनावी प्रचार में पहुंचे थे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष किया और कहा कि ऐसे मामले पर सीएम का दोहरा खेल खेलना समाज के लिए घातक है. वहीं कांग्रेसी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी सत्याग्रह की बात कर रहे हैं, तो मेरा कहना है कि अधिकार की बात करने वाले भगवान राम की तरह मर्यादा का पालन करें. जो मर्यादा का पालन नहीं कर सकते हैं, वह अधिकार की बात न करें, तो अच्छा है.
'ढोंग करने वाले प्रधानमंत्री पर ना बोंले तो अच्छा है': वहीं, जब उनसे पूछा गया कि ललन सिंह कहा है कि कभी पीएम मोदी नीतीश कुमार के डीएनए पर बोले थे, इस पर विजय सिन्हा ने कहा कि ललन बाबू कहां-कहां भटकेंगे. नीतीश कुमार के पेट के दांत गिन रहे हैं और मुख्यमंत्री को अपमानित करवा रहे हैं. लालू-नीतीश ने मिलकर बिहार को जंगलराज से जनता राज कहकर ढोंग करने का काम किया है. ऐसा ढोंग करने वाले प्रधानमंत्री के बारे में न बोलें, तो अच्छा है.