गया: बोधगया सदर एसडीओ सावन कुमार की देख रेख में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. जिले के पुरानी तारीडीह में अस्थाई रूप से घर बना कर रह रहे करीब दस लोगों को सदर एसडीओ के निर्देश पर वहां से हटाया गया. वहीं, मौके पर बोधगया थाना प्रभारी मोहन प्रसाद सिंह और कार्यपालक पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद भी मौजूद रहे.
'10 लोगों ने किया था अतिक्रमण'
बोधगया सीओ शिव शंकर राय ने बताया कि बिहार सरकार की भूमि पर करीब 10 लोगों ने अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर रखा था. इनलोगों को 5 दिन पहले आदेश दिया गया था कि जगह खाली कर दिया जाय. लेकिन इन लोगों ने भूमि खाली नहीं की.
उन्होंने बताया कि इन लोगों का अपना घर भी है. लेकिन घर होने के बाद भी अतिक्रमण कर रखा था. उसी को शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस दौरान किसी को भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई.