गया: अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ एवं तस्करी निरोधक दिवस के अवसर पर जिले में जागरूकता रैली निकाली गई. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं, एसएसबी के जवान, शिक्षक और स्थानीय ग्रामीण काफी संख्या में शामिल हुए.
पैदल मार्च का आयोजन
एसएसबी इंस्पेक्टर विकास चंद्र घोष ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मादक तस्करी निरोध दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों, शिक्षक, स्थानीय लोगों और एसएसबी जवानों के साथ ग्राम बेरी, अदलपुर तक पैदल मार्च निकाला गया.
एसएसबी इंस्पेक्टर ने बताया कि इस नशा मुक्ति जागरूकता रैली में लोगों से अपील किया गया है कि जीवन अनमोल है. जीवन में नशे का प्रयोग ना करें. नशा से खुद को दूर रखें तभी मनुष्य का जीवन सार्थक होगा. तभी एक एक अच्छे समाज का निर्माण होगा.