ETV Bharat / state

गया: लॉकडाउन में भी अपराधी सक्रिय, दिनदहाड़े दंपति की हत्या - डबल मर्डर

लॉकडाउन के दौरान अज्ञात अपराधियों ने युवा दंपति की दिनदहाड़े हत्या कर दी. महिला का शव उसके घर में मिला, जबकि पति का शव दूर बाईपास रोड में रेलवे ओवर ब्रिज के पास. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

gaya
gaya
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 11:33 PM IST

गया: लॉकडाउन के कारण जिला प्रशासन सतर्क है. वहीं, अपराधी इससे बेखौफ होकर अपराध की घटना को अंजाम देते हैं. जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के खंजाहापुर गांव में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े युवा दंपति की हत्या कर दी. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

gaya
मौके पर पुहंची पुलिस

मृतक दंपति की पहचान खंजाहापुर गांव निवासी 25 साल की सीमा कुमारी और उसके पति 30 साल के अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. अज्ञात अपराधियों ने सीमा की गला रेतकर उसके घर में ही हत्या कर दी. वहीं, अभिषेक कुमार को दूर बाईपास रोड में रेलवे ओवर ब्रिज के पास पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि अभिषेक की शादी सीमा कुमारी के साथ पिछले साल नवंबर महीने में ही हुई थी. लेकिन अचानक दिनदहाड़े दंपति की हत्या को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

gaya
महिला की घर में गला रेतकर हत्या

छानबीन में जुटी है पुलिस
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई. इस संबंध में वजीरगंज कैंप डीएसपी घूरन मंडल ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

गया: लॉकडाउन के कारण जिला प्रशासन सतर्क है. वहीं, अपराधी इससे बेखौफ होकर अपराध की घटना को अंजाम देते हैं. जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के खंजाहापुर गांव में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े युवा दंपति की हत्या कर दी. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

gaya
मौके पर पुहंची पुलिस

मृतक दंपति की पहचान खंजाहापुर गांव निवासी 25 साल की सीमा कुमारी और उसके पति 30 साल के अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. अज्ञात अपराधियों ने सीमा की गला रेतकर उसके घर में ही हत्या कर दी. वहीं, अभिषेक कुमार को दूर बाईपास रोड में रेलवे ओवर ब्रिज के पास पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि अभिषेक की शादी सीमा कुमारी के साथ पिछले साल नवंबर महीने में ही हुई थी. लेकिन अचानक दिनदहाड़े दंपति की हत्या को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

gaya
महिला की घर में गला रेतकर हत्या

छानबीन में जुटी है पुलिस
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई. इस संबंध में वजीरगंज कैंप डीएसपी घूरन मंडल ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.